लंबे समय से बन रहा पीडब्ल्यूडी का छात्रावास अभी तक है अधुरा,, जरूरी मानकों का भी नहीं रखा जा रहा है ख्याल, कौन है जिम्मेदार
लंबे समय से बन रहा पीडब्ल्यूडी का छात्रावास अभी तक है अधुरा,,
जरूरी मानकों का भी नहीं रखा जा रहा है ख्याल, कौन है जिम्मेदार
सूरजपुर – अजीब दास्तां है सूरजपुर के लोक निर्माण विभाग का जहां एक छात्रावास बनाने में कई साल लग जा रहे हैं, परंतु आज तलक छात्रावास अभी तक पुर्ण नहीं हो पाया है,अब भगवान ही जाने की ये छात्रावास कब बन पायेगा क्यूंकि अभी तक यह पता ही नहीं चल सका है कि आखिर इस छात्रावास निर्माण का कार्य कौन एसडीओ या कौन इंजिनियर देख रहे हैं,
गुणवत्ता हीन बन रहा है,, छात्रावास
जी हां एक लंबा अरसा लग जाने के बाद भी छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता के मानक का ख्याल नहीं रखा गया है,सींमेंट की पकड़ इतना बेहतरीन है कि अभी से ही भरभरा रहा है, और छड़ लगाने में मानक का ख्याल नहीं रखा गया है जो छात्रावास के मजबूती पर चार चांद लगा रहे हैं,
नही है सूचना पटल
लोक निर्माण विभाग के अन्य कई निर्माण साइट की तरह यहां भी नही है कोई सूचना पटल, इसमें क्या रहस्य है कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस रहस्य से पर्दा उठाने को तैयार नहीं है
क्या कहा हमारे लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ने,,,
छात्रावास निर्माण के गुणवत्ता और पुर्ण कब होगी पुछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता महादेव लहरे ने कहा की कार्य तो चल रहा है ठेकेदार भी चेंज हो चुके हैं।