रोड शोल्डर के लिए मुरुम की जगह डाली मिट्टी,यातायात में दिक्कत। विभाग के जिम्मेदार गहरी नींद में
*रोड शोल्डर के लिए मुरुम की जगह डाली मिट्टी, यातायात में दिक्कत।विभाग के जिम्मेदार गहरी नींद में
सूरजपुर/:– रसौकी मुख्य मार्ग को पीएमजीएसवाई द्वारा नवीनीकरण किया जा रहा है जहां पर साइड शोल्डर का कार्य कराया जा रहा है। मुरुम की जगह मिट्टी डाल दी गई है। इसके चलते राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिहारपुर- रसौकी मुख्य मार्ग पर अभी साइड शोल्डर का कार्य ठेकेदार द्वारा कराए जा रहा है। अभी लगातार तीन दिन बरसात होने पर साइड शोल्डर मोरम की जगह लाल मिट्टी डाल देने से कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि बिहारपुर-रसौकी मुख्य मार्ग को ठेकेदार द्वारा नवीनीकरण किया जा रहा है। यहां साइड शोल्डर कार्य में सड़क के दोनों तरफ मुरुम डालकर रोलर से दबाना चाहिए था, लेकिन इस साइड शोल्डर कार्य में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। ठेकेदार द्वारा अवंतिकापुर से बिहरपुर तक सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी डालकर जेसीबी से ही फैलाया गया है।
बैकुंठपुर के ठेकेदार अशोक कुमार जायसवाल द्वारा जेसीबी ट्रैक्टर एवं हाईवे से कार्य कराया जा रहा है। वही सड़क पर बाहर से लाल मिट्टी लाकर डाली गई है। सड़क के दोनों किनारों पर कीचड़ हो गया है। आए दिन दुर्घटना हो रही है। किसी भी गाड़ी को साइड देते समय गाड़ी फिसल कर अनियंत्रित हो रही है।
वहीं कार्य के दौरान पीएमजसवाई विभाग का कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता। ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है।