December 23, 2024

जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों एवं बिहारपुर समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण

जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों एवं बिहारपुर समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों का कलेक्टर द्वारा किया गया निरीक्षण

सूरजपुर /07 दिसंबर 2023/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज बिहारपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत बिहारपुर समूह जल प्रदाय योजना जिसकी लागत रू. 2835.40 लाख है, से 19 ग्राम की लगभग 27000 जनसंख्या लाभान्वित होंगी। इन 19 ग्रामों में लगभग 7900 परिवारों को घरेलू नल कनेक्षन दिया जायेगा जिससे उन्हें शुद्ध पेय जल प्राप्त होगा। कलेक्टर द्वारा 3.00 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र स्थल, इंटेकवेल 6.0 मीटर व्यास 27 मीटर उंचाई के कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुये भूमि संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का निराकरण त्वरित करने हेतु राजस्व अधिकारी को दिया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *