जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा
जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा
सूरजपुर/ 07 दिसंबर 2023/ बुधवार 06 दिसंबर को कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जिला सूरजपुर (छ.ग.) की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में की गई। प्रगति के संबंध में सदस्य सचिव, द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला सूरजपुर में 164515 घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरुद्ध अद्यतन 103341 नग घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं शेष 60672 नग घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करना शेष है। इन ठेकेदारों से कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं इन ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश एवं चेतावनी दी गई कि कार्य गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करें। क्योंकि विभाग का उद्देश्य केवल निर्माण करना नहीं है, अपितु लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना उद्देश्य है एवं जिन ठेकेदारों के द्वारा निर्देशानुसार प्रगति नहीं दी जायेगी, ऐसे ठेकेदारों की प्रति 15 दिवस में बैठक आहूत ली जायेगी। तत्पश्चात् भी प्रगति नहीं लाने पर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जायेगी।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा जिले में स्वीकृत 11 समूह जल प्रदाय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा वन मण्डलाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में भी की गई, जिसमें कलेक्टर द्वारा ठेकेदारों से समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है एवं इन कार्यों हेतु आवश्यक वन,राजस्व भूमि पर किये जाने वाले निर्माण में किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल वन, राजस्व विभाग से संपर्क करने कि बात कही गई।