छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन : वीपीएम
भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म “आखिरी फैसला” की अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल का जन्मदिन टीम द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया।दीक्षा जायसवाल आगामी फिल्म “आखिरी फैसला” के टीम के साथ बिलासपुर (कोनेर गार्डन) में दीक्षा के मम्मी-पापा और “आखिरी फैसला” के प्रोड्यूसर डीके देवांगन , अजय खांडेकर (छत्तीसगढ़ी सेनिमा एसोसिशन अध्यक्ष), जेठू साहू, आनंद,गणपति देवांगन , अजय शर्मा जी उपास्थित हो कर दीक्षा का जन्मदिन यादगार बनाया। बता दें, दीक्षा जायसवाल आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा जनता को लगातार फिल्मों के माध्यम से एंटरटेनमेंट करेंगी।
दीक्षा जायसवाल छत्तीसगढ़ी फिल्म “आखिरी फैसला” के पूर्व बी ए फाइनल ईयर और आगमी फिल्म छईया भुइया 2, डार्लिंग प्यार झुकता नई 2 में भी मंजूरी कर चुकी है। जो दर्शकों के बीच बेहद और लोकप्रियता का दीक्षा के लिए कारण बनेगा । फिल्म “आखिरी फैसला” के प्रोड्यूसर डीके देवांगन ने छत्तीसगढ़ी आर्टिस्ट मीडिया संघ के प्रमुख वेदप्रकाश से चर्चे में बताना है कि आगमी भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म “आखिरी फैसला” का मुहूर्त 10 दिसंबर को किया जायेगा ।
______________________________
_______________________________