कोटा दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक संदीप शर्मा का किया भव्य स्वागत.देखिए खास खबर….
कोटा दक्षिण के नवनिर्वाचित विधायक संदीप शर्मा का किया भव्य स्वागत
गर्वित मातृभूमि राजिस्थान कोटा :- कोटा को जल्द जोडा जाएगा हवाई सेवा से : संदीप र्श्मा कोटा.
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा का तीसरी बार भारी मतों से विजयी होने पर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। डॉ आर बी गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान एवं तेजेन्द्र सिंह छाबडा ने बताया कि होटल मोती महल में आयोजित भव्य समारोह में विधायक सन्दीप शर्मा का माल्यार्पण कर, साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान नव निर्वाचित विधायक शर्मा ने कहा कि कोटा को जल्दी से जल्दी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। शहर के प्रत्येक पार्क को ऑक्सीज़ोन बनाया जाएगा, जिससे प्रत्येक नागरिक को शुद्ध हवा मिल सकेगी। चम्बल गार्डन का जीर्णोद्वार किया जाएगा। चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप जो भी समस्याएं आएंगे उनका प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा और जिस तरह से कांग्रेस ने एक ही विधानसभा का विकास किया है, ऐसा नहीं होगा और पूरे कोटा शहर में विकास की गंगा बहेगी और शीघ्र ही इसका नजारा लोगों को देखने को मिलेगा। स्वागत अभिनन्दन समारोह में डॉ चन्द्रभान सिंह राजावत, डॉ. सुनील रावत एवं डॉ. कपिल भोला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। डॉ आर बी गुप्ता ने बताया की विधायक संदीप शर्मा मिलनसार, सरल स्वभाव के धनी होने के साथ ही ऊजार्वान व्यक्तित्व के धनी है। सम्मान समारोह में मुख्यरूप से डॉ. चन्द्रभान सिंह राजावत, डॉ. सुनील रावत, डॉ राजेन्द्र सिंह हाड़ा, डॉ. दीपक आर्य, डॉ अमित व्यास, डॉ कपिल भोला, मनीष गुप्ता, हुकमचंद मंगल प्रकाश, चंद गुप्ता, चंचल गोयल, अनुराग अग्रवाल, रवि खंडेलवाल, डॉ. एम एल नागर, डॉ. पत्तासिंह सोलंकी, डॉ एस के गोयल आदि चिकित्सक व अन्य लोग उपस्थित रहे। गुरुद्वारा कमेटी दादाबाडी के अध्यक्ष मंगल सिंह सचिव हरमीत सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर बी गुप्ता ने किया और आभार व्यक्त किया।