December 23, 2024

“मार डारे” छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ओडिशा,झारखंड और अन्य राज्य में हो रहा ट्रेंड : वीपीएम

**मोह म्यूजिक यूट्यूब चैनल में पहला छत्तीसगढ़ी गीत रिलीज हुआ है। जो छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ अन्य राज्य में भी ट्रेंड हो रहा है। इस गीत के प्रोड्यूसर शशिकांत मानिकपुरी ने वीपीएम आर्टिस्ट मीडिया संघ के प्रमुख वेदप्रकाश महंत से चर्चा के दौरान बताया है कि यह गीत तेजी से वायरल हो रही है। यह न केवल एक राज्य में वायरल चल रही है बल्कि अन्य राज्यों में भी काफी ज्यादा जनता अपना आशीर्वाद दे रही है। यह गीत रायपुर के पसंदीदा जगहों शूटिंग किया गया है । इस गीत में राजा सेंद्रे और इन दिनों सोशल में अपने डांस का जलवा बिखेर रही कल्पिता सिंह दोनों की डांसिंग वीडियो काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा हैं। इस गीत में आवाज दिए है ,ओमेश प्रोजेक्ट और कंचन जोशी ने । इस गीत को लिखे है, सुरेश चौहान ने। इस गीत के डायरेक्टर है रवि साहु । जिन्होंने गीत को बनाने में बहुत ही मेहनत किए है। यह गीत सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म में वायरल हो रही है।

देखिए वीडियो 👇

__________________________________________

__________________________________________

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *