December 23, 2024

बेमेतरा जिले में शांतिपूर्ण रहा मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पारदर्शी गणना सम्पन्न.देखिए खास खबर….

बेमेतरा जिले में शांतिपूर्ण रहा मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पारदर्शी गणना सम्पन्न

गर्वित मातृभूमि बेमेतरा (उमाशंकर दिवाकर) – विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की मतगणना रविवार को तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में हुई। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्य में मतगणना संपन्न हुआ। जहां पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए बहुमत हासिल की। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। संपन्न होने पश्चात जीते प्रत्याशियों को जीत की प्रमाण पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा दिया गया। जिले के तीनों विधानसभा साजा बेमेतरा नवागढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की । जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मतगणना को लेकर चाक चौबंध कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी ताकि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की मतगणना को शांतिपूर्वक कराया जा सके। मतगणना के दौरान जिले में किसी भी प्रकार से वाद विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई और शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया संपन्न हुआ।भाजपा प्रत्याशियों की कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी के साथ नाचते हुए नजर आए वहीं जय श्री राम के नारे लगाते हुए लोग प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जीत के साथ सरकार बनाने में भी कामयाबी हासिल की। जिला मुख्यालय में आतिशबाजी का दौर देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भाजपा पार्टी के हजारों समर्थक मतगणना स्थल के बाहर इकट्ठा रहे और अपनी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी के साथ पटाखों की गुंज से जीत की ज़श्न मनाते हुए नजर आए ।

*बेमेतरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू ने अपने प्रतिद्वंदी आशीष छाबड़ा को 9134 वोट से हराया

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 से दीपेश साहू अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा को 9134 वोटो से हराते हुए जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू को 97731 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा 88597 वोट ही जुटा पाए। क्षेत्र की जनता ने भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू को अपना नेता स्वीकार कर अपने विभिन्न मांगों के साथ भाजपा को लीड दिलाते हुए दीपेश साहू को एक बार मौका देते हुए भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र पर भरोसा किया है।

गुरु और चेले की लड़ाई में चेले ने मारी बाजी, 15169 वोट से जीत दर्ज की

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 से भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार को 15169 मतों से पीछे छोड़ते हुए जिद दर्ज कराई। जहां भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल को 101330 वोट मिला तो कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार को 86161 वोट ही पड़े। दयाल दास बघेल जिले के तीनों विधानसभा में सर्वाधिक लीड हासिल करने वाले प्रत्याशी है। बता दे की दयाल दास बघेल नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक एवं कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। यह उनकी छठवीं बार विधानसभा चुनाव प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र के जनता के बीच भाजपा की घोषणा पत्र को लेकर गए जिस पर क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताते हुए उनको अपना समर्थन दिया और भारी मतों से विजय बनाकर जनता अपना नेता स्वीकारा। यह विधानसभा गुरु और चेले के बीच कड़ी संघर्ष पूर्ण रहा।

गुरु का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे चेले ने बाजी मारी

ज्ञात होगी कि नामांकन फॉर्म भरने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 की भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे उसी समय उनके प्रतिद्वंदी एवं सामाजिक गुरु कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार भी नामांकन फार्म दाखिल करने आए थे इस दौरान दोनों की जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य गेट पर मुलाकात हो गई जिस पर भाजपा प्रत्याशी दयाल दास बघेल ने गुरु से आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल किया। वही गुरु रुद्र कुमार ने भी जीत का आशीर्वाद देते हुए अपनी गुरु और चेला के परंपरा को निभाया।

रिटर्निंग ऑफिसर ने बांटे जीत का प्रमाण पत्र

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 की मतगणना की प्रक्रिया देर शाम तक पूरी हुई। रिटर्निग ऑफिसर सुश्री सुरुचि सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित उम्मीदवार दीपेश साहू को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए शुभकामनाएं दी।

क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता का मिला भरपूर साथ

तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने कहा की प्रदेश की जनता के आशीर्वाद व कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत जिले की तीनों विधानसभा सीटों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मिलने से लोगों में मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है और विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी पर विश्वास करते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई।

हल और महल की लड़ाई में हल ने मारी बाजी

रविवार को संपन्न हुई मतगणना में जिले के साजा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी एवं कद्दावर नेता रविंद्र चौबे को 5308 मतों से हराकर अपनी प्रचंड जीत हासिल की। जहां कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे को 95769 वोट तो भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू को 101077 मत मिला। बता दे कि भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू एक किसान है जिसे भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था वही वर्तमान सरकार में मंत्री एवं नौ बार के कांग्रेस प्रत्याशी व कद्दावर नेता रविंद्र चौबे मैदान पर थे। जिनको क्षेत्र की जनता ने नकाराते हुए एक किसान पुत्र ईश्वर साहू को अपना नेता चुनकर बड़ी जीत दिलाई और बीजेपी सरकार पर एक बार फिर भरोसा जताया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *