जिले के तीनों विधानसभा के लिए मतगणना आज 03 दिसम्बर को होगा फैसला , बेमेतरा जिले में 73 प्रतिशत रहा मतदान
जिले के तीनों विधानसभा के लिए मतगणना आज 03 दिसम्बर को होगा फैसला , बेमेतरा जिले में 73 प्रतिशत रहा मतदान
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा( उमाशंकर दिवाकर) – विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2023 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 90 सीटों पर दो चरण में मतदान सम्पन्न हुआ । जिसमे प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को 20 सीटों के लिए व द्वितीय चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। जिसकी मतगणना आज रविवार को सुबह 8:00 बजे से होगी। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है।
प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, कौन बनेगा राजा, आज होगा फैसला
जिले के तीनों विधानसभा नवागढ़, बेमेतरा ,साजा के लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपनी अपनी किस्मत आजमाने मैदान पर उतरे 46 प्रत्याशियों का किस्मत मतदान के बाद ईवीएम मशीन में कैद हो गया है आज मतदान पेटी खोला जायेगा, जैसे ही मतदान पेटी खुलना प्रारंभ होगा प्रत्याशियों के चेहरे पर एक अलग ही भाव देखने को मिलेगा। लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदाताओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार चुनकर आर्थिक सामाजिक और राष्ट्रहित में मतदान किया है देखना यह है कि किस उम्मीदवार ने लोगों के बीच जाकर उनके मन को टटोलते हुए अपनी छाप छोड़ी है तथा जनता किस तरह उम्मीदवार को पसंद करती है यह आज की मतगणना के बाद देखी जा सकेगी। जिले के तीनों विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के ही टक्कर मानी जा रही है । साजा विधानसभा से आठवीं बार विधायक रहे और वर्तमान में मंत्री रविंद्र चौबे कांग्रेस प्रत्याशी का भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू व नवागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तीन बार के पूर्व विधायक कैबिनेट मंत्री रहे दयाल दास बघेल का कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रुद्र कुमार तथा बेमेतरा से कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा व भाजपा प्रत्याशी दीपेश साहू के बीच ही कड़ी मुकाबला मानी जा रही है।
जिले में 5 लाख 57 हजार 600 मतदाताओं ने डाले वोट
छत्तीसगढ़ में द्वितीय चरण के चुनाव शुक्रवार 17 नवंबर को हुआ। जिले के तीनों विधानसभा साजा बेमेतरा नवागढ़ में कुल 764614 मतदाता हैं जिनमें से 5,57,600 लोगों ने मतदान कर अपनी मताधिकार का प्रयोग किया है । जहां साजा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 में 90297 पुरुष व 91820 महिला कुल 1,82,117 मतदान पड़े वही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 में कुल मतदान 1,81,497 में पुरुष मतदाता 88534 महिला मतदाता 92936 तथा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 में पुरुष मतदाता 97483 व महिला मतदाता 96501 थर्ड जेंडर मतदाता 02 कुल 193986 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने अपनी सहभागिता निभाई है।
इन जगहों से शासकीय अधिकारी कर्मचारी व अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश
जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 आम चुनाव की मतगणना की व्यवस्था जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में पूर्व से किया गया है और मतदान पश्चात मतदान पेटी कड़ी प्रशासनिक व्यवस्था एवं पुलिस बटालियन की पैनी निगरानी व निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में रखा गया है मतदान पेटी को आज सुबह 8:00 बजे से गणना के लिए खोला जाएगा। मतगणना स्थल पहुंचने के लिए शासकीय अधिकारी कर्मचारीओ का प्रवेश रायपुर रोड स्थित मंडी गेट क्रमांक 2 से होगा वही अभ्यर्थी या अभिकर्ताओं का प्रवेश दुर्ग रोड स्थित गेट 01 से प्रवेश की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त वाहनों की पार्किंग सिग्नल चौक से गस्ती चौक तक डिवाइडर के एक तरफ के मार्ग में, गस्ती चौक के पास एवं गस्ती चौक से दुर्गा मंदिर के मध्य व्यवस्था की गई है।
*इन सामानों के साथ नहीं जा पाएंगे मतगणना स्थल
प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप स्मार्ट वॉच, कैमरा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बीड़ी सिगरेट प्रतिबंधित रहे, केवल निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ,रिटर्निंग ऑफिसर एवं एक सहायक रिटर्निग ऑफिसर को मोबाइल रखने की अनुमति प्रदान की गई है इसके साथ ही मीडिया कर्मियों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी। वही मतगणना अभिकर्ता अपने साथ कोरा कागज मत पत्र लिखा प्रारूप 17 सी के भाग 1 की प्रति ,आरो द्वारा प्रदाय की गई एवं ईवीएम, वीवीपेट की सूची तथा प्लास्टिक पेन पेंसिल लेकर मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे।
जिले के लिए तीन प्रेक्षक नियुक्त
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार 3 मतगणना प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है जो मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे जिसमे विधानसभा साजा क्षेत्र क्रमांक 68 में दिलीप कुमार चकमा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा अभिषेक कृष्णा तथा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 के लिए अनिल कुमार अग्निहोत्री मतगणना प्रेक्षक होंगे।
कुल 64 चक्र में संपन्न होगा मतगणन
जिले में आज होने वाले विधानसभा निर्वाचन चुनाव की मतगणना कार्य कुल 64 चक्र में संपन्न होगा जहां पर साजा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 के 302 मतदान केंद्रों की गणना 22 चक्र में वही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 के 269 मतदान केन्द्रों की गणना 20 चक्र तथा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 के 299 मतदान केन्द्रों की गणना 22 चक्र में संपन्न होगी।
वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आम जनता देख सकेगी मतगणना के परिणाम
आज होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना का परिणाम आम नागरिक घर बैठे मोबाइल में वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से देख सकेंगे। बता दे कि छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,मिजोरम राजस्थान और तेलंगाना 05 राज्यों की 678 विधानसभाओं के आम चुनाव और नागालैंड की 01 विधानसभा के उप चुनाव के मतों की गणना के रुझान और परिणाम के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं result.eci.gov.in वेबसाइट जारी किया है जिसके माध्यम से पाल-पाल की मतगणना का रुझान एवं परिणाम देखा जा सकेगा।
जिला पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था, वाद विवाद पर रहेगी पैनी नजर
जिले के तीनों विधानसभा बेमेतरा साजा नवागढ़ के मतदान पेटी जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में कड़ी सुरक्षा के साथ सील बंद कर रखा गया है जिसकी मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से होना है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए मतगणना स्थल के चप्पे चप्पे पर पुलिस बटालियानो पहरा लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार से होने वाले गहमा गहमी को रोका जा सके। मतगणना दिवस सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल एवं बटालियन की पैनी नजर मतगणना स्थल पर आने जाने वालों के ऊपर रहेगी और किसी भी प्रकार से स्थिति बिगड़ने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।
मतगणना के मद्देनज़र आज जिला मुख्यालय मे रहेगा शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने वाणिज्य कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय अटल नगर रायपुर से जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन दिसंबर मतगणना के दिन जिला मुख्यालय के देशी-विदेशी शराब दुकान को बंद रखने शुष्क दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार जिले की जिला मुख्यालय के देशी मदिरा, विदेशी शराब दुकान, कम्पोजिट मदिरा दुकानों व मद्य भंडारण कक्ष मतगणना के दिन बंद रखे जाएंगे।