December 23, 2024

रामतीर्थ प्राथमिक शाला में बाल दिवस पर विविध कार्यकर्म आयोजित की गई।

रामतीर्थ प्राथमिक शाला में बाल दिवस पर विविथ कार्यकर्म आयोजित की गई।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर गणेशपुर संकुल अंतर्गत ग्राम पंचायत रामतीर्थ के प्राथमिक शाला मे एकल शिक्षिका ज्योति खरे ने अपने विद्यालय के छात्र छात्राओ के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया, तथा बाल दिवस पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकर्म करते हुए खुशियाँ मनाई तद पश्चात छात्र छात्राओ ने कविता व भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन आयोजन करते हुए विद्यालय को गोरवान्वित किया है,,
शिक्षिका ने बताया की बाल दिवस के अवसर पर सर्व प्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के छाया चित्र पर मालयार्पण कर किया गया था, कार्यकर्म समापन के बाद समस्त छात्र छात्रों को बेहतरीन भोजन ग्रहण कराया गया जिसमे विभिन्न प्रकार के पकवान बच्चों को परोषा गया, जिससे बच्चों सहित पालक अभिभावकगण शिक्षिका के कार्य की प्रसंसा कर रहे हैं विद्यालय मे एकल शिक्षिका होने के बाद भी पहली से पाँचवी तक की छात्रों को एक साथ किस तरह अध्ययनन आधापन करा रही यह विरारणीय प्रशन तो है किन्तु आज तक एक भी टीचर को अटैच नहीं करना बड़ी दुर्भाग्य जनक स्तिथि है,,ज़ब की पूर्व की शिक्षिका प्रसव अवकाश पर चली गई है जिससे प्रशिसु एकल शिक्षिका के कंधो पर 69.छात्रों की जिम्मेदारी बनी हुई है वहीं विकास खण्ड के सहायक शिक्षा अधिकारी मनोज साहू ने बताया की एक हप्ते के भीतर एक टीचर की व्यवस्था विद्यालय मे कर दिया जयेगा l

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *