भटगांव एसईसीएल मे पदस्थ कॉल माइंस के बड़े पैमाने पर कर्मचारी हुए रिटायर
भटगांव एसईसीएल मे पदस्थ कॉल माइंस के बड़े पैमाने पर कर्मचारी हुए रिटायर
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भटगांव
जिला सूरजपुर में एसईसीएल भटगांव के आठ कर्मचारी आज रिटायर हुए,, जिनके सम्मान में जी एम कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया,, जिनमे सीनियर फोरमैन अजीत रॉय समेत आठ रिटायर कर्मचारी अपने परिवार समेत पहुंचे,,जहा कर्मचारियों और उनके परिवार को शाल श्रीफल भेंटकर सभी का सम्मान किया गया,, ऐसे में सम्मान कार्यक्रम में भटगांव जीएम समेत पांच श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व कोल कर्मी मौजूद रहे,,,