ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का जिम्मा उठा रहीं समूह की महिलाएं। कचरा कलेक्शन के कार्य से स्वच्छ हो रहे गांव मिल रहा है स्वरोजगार
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का जिम्मा उठा रहीं समूह की महिलाएं।
कचरा कलेक्शन के कार्य से स्वच्छ हो रहे गांव मिल रहा है स्वरोजगार
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। इससे गांव में साफ-सफाई का एक अलग ही वातावरण बन रहा है, कचरा कलेक्शन कार्य प्रारंभ होने से गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इस काम में महिलाओं को शासन-प्रशासन से भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।
. एक ऐसी ही कहानी जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम बरबसपुर में देखने मिली है।बरबसपुर जिले का एक आधुनिक गांव है। जिसकी आबादी लगभग 2500 है जिसमें 572 परिवार निवास करते है। यह आदिवासी बाहुल्य जनसंख्या वाला ग्राम है जो कृषी एवं पशुपालन का कार्य करते है।
ग्राम पंचायत की सक्रिय नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह ने अपने दृढ निश्चय एवं आत्मविश्वास के बल पर घरों से निकलने वाले गिले एवं सूखे कचरों को अपनी आजिविका का साधन बनाते हुए रोजगार का एक नया माध्यम तैयार कर लिया है।
नारी शक्ति महिला स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती रिता साहू, श्रीमती संगीता साहू एवं अन्य महिलाओं के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा ग्राम पंचायत में साप्ताहिक बाजार रूथल की साफ-सफाई एवं ग्राम के प्रत्येक घरों से प्रतिदिन निकलने वाले सूखे कचरों का संग्रहण कर उसे शेड में एकत्रित कर पृथ्ककरण का कार्य किया जाता है। साथ ही तरल अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान हेतु परिवारों को घरेलू स्तर पर छोटा सा किचन गार्डन तैयार कर किये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम की गलिया एवं चौक चौराहे बाजार साफ सुथरे प्रतित हो रहे है एवं अपने आस-पास स्वच्छता का वातावरण तैयार होने से ग्रामीणों में बिमारयों की कमी आयी है।
महिला समूह द्वारा किये जा रहे घर-घर कचरा संग्रहण हेतु प्रतिघर 20 रू. प्रतिमाह एवं दुकानदारों से 30रू. प्रतिमाह स्वच्छता शुल्क की राशि लिया जा रहा है। साथ ही संग्रहित कचरों को बेचकर जो राशि आती है वह भी उनके आय का स्त्रोत है जिससे महिला समूह के सदस्यों के आय में वृद्धि हो रही है साथ ही जिवन स्तर में बदलाव आ रहा है। समूह की महिलाओं द्वार बताया गया कि इस कार्य की शुरूआत में उन्हें कई सामाजिक एवं पारिवारीक समस्याओं का सामना करना पड़ा किन्तु अपने दृढ निश्चय एवं मेहनत से ग्राम पंचायत के सहयोग से उक्त कार्य को निरंतर कर रहे है।