December 23, 2024

चंद समय की बारिश ने रोड का दिखा दिया गुणवत्ता, लापरवाही का जिम्मेदार कौन :- संतोष गुप्ता

चंद समय की बारिश ने रोड का दिखा दिया गुणवत्ता, लापरवाही का जिम्मेदार कौन :- संतोष गुप्ता

सूरजपुर/:– जहां इंजीनियर और ठेकेदार के बीच मिलीभगत हो जाए वहां निर्माण कार्य का भगवान ही मालिक है। जीता-जागता उदाहरण है इंदरपुर से कुदरगढ़ देवी धाम तक बन रहे पी डब्लू डी रोड़ की, आज जहां बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार से राज्य सरकार तक पहुंच मार्ग को सुलभ करने में लगी हुई है लेकिन वही ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही बिन मौसम हुआ थोड़ी देर की बरसात इस रोड़ का गुणवक्ता बता ही दिया।

०हमारे सुरजपुर जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुप्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़ है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं इस छोटे रोड़ के समस्या को देखते हुए मौजूदा सरकार के द्वारा डबल रोड़ दिया गया है जिसमें साफ तौर से ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही नजर आ रहा हैं, कही मिट्टी तो कही मूरम डाल कर लेबलिंग किया जा रहा है इस रास्ते में इंदरपुर, धुर,बभना,कुदरगढ़ सहित अन्य गांव मुख्य मार्ग पर स्थित है यहां के भोले भाले जनता भी यही जानते है की रोड़ बन रहा हैं बाकी कैसा है क्या है इसके बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है मैं इस विषय को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दूंगा और अपनी बात लिखित रूप से बताऊंगा ताकि अच्छे से जांच कर के गुणवक्ता पूर्ण कार्य कराया जा सके।
संतोष कुमार गुप्ता जप सदस्य,गौठान सभापति ओडगी

० सरकार के आंखों में धूल झोंका जा रहा है कार्य में तेजी से भ्रष्टाचारी हो रहा हैं अधिकारियों को इसमें संज्ञान लेना चाहिए और कमीशन के चक्कर में जो रोड़ का बंटाधार कर रहे हैं उनपर कारवाही करना चाहिए यह सौगात बड़ी मुश्किल से मिला है अगर कोताही बरती तो हम रोड़ में उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।।
देवनारायण चेरवा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि।

आपको बता दे इतना बड़ा कार्य चल रहा हैं और कही पर भी इस कार्य को लेकर बोर्ड लगाकर राशि नहीं दर्शाया गया है और इस संबंध में पीडब्लूडी के ई से फोन कर जानकारी प्राप्त करना चाहे तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *