संविधान दिवस. बिरसा मुण्डा जयंती धूमधाम से मनाया गया।
संविधान दिवस बिरसा मुण्डा जयंती धूमधाम से मनाया गया।
सूरजपुर/:–* 26 नवंबर 2023 को सामुदायिक भवन जरही सूरजपुर छ ग में कोल इंडिया एस. सी. एस. टी. इम्पलाईज एसोसिएशन एस. ई. सी. एल. भटगांव क्षेत्र एवं भारतीय मूलनिवासी महिला संघ जरही के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस एवं बिरसा मुण्डा जयंती बडी धुमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतीथि धन्ना स्वामी जोसेफ प्राचार्या एडी जुबली मेमोरियल स्कूल भटगांव एवं विशिष्ट अतिथि रामवृक्ष पासवान शिक्षक सेवानिवृत्ति औरंगाबाद बिहार रहे।
सर्वप्रथम बिरसा मुंडा एवं बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्वलन किया गया ।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि रामवृक्ष पासवान शिक्षक सेवानिवृत्ति औरंगाबाद बिहार, एच एल यादव जरही, आर पी राम सेवानिवृत्ति वरिष्ठ प्रबंधक एसईसीएल भटगांव क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि एच एल यादव फोरमैन जगन्नाथपुर ओसीपी, दिलीप मंडल ओवरमैन भटगांव, अजय शर्मा ओवरमैन भटगांव, श्रीमती शेष बाई जरही , बकस राम कुर्रे जरही, पीआर तोमर प्राचार्य शासकीय स्कूल भटगांव के द्वारा संविधान पर बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर एवं बिरसा मुण्डा के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईतवारी राम गढेवाल एसटीएससी एम्पलाइज संगठन एससीएल भटगांव, संरक्षक कौशल प्रसाद चन्द्रा, धन सिंह सरौता महासचिव एसटीएससी एम्पलाइज संगठन एससीएल भटगांव क्षेत्र रहे। महिलाओ ने भी इस कार्यक्रम में अपना विचार प्रस्तुत किये। मूलनिवासी महिला संगठन से श्रीमती मीना सूर्यवंशी के द्वारा संविधान दिवस पर अपना विचार प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश खंडेराव डीएवी स्कूल भटगांव, भूषण प्रसाद सूर्यवंशी डीएवी स्कूल, केशव प्रसाद लहरें, गोवर्धन सिंह प्राचार्य शासकीय स्कूल लक्ष्मीपुर, रवि करण अकेला शिक्षक कुदरगढ़, करण सोनवानी, चंद्रिका प्रधान, रमेश कुर्रे, बनवारी लाल, प्रदीप पैकरा स्कूल सलका, महेश महिलांगे शिक्षक बतरा, सुनील चक्रधारी शिक्षक बतरा, शहादत अली शिक्षक गोंदा, एवं श्रीमती रामभा गढ़ेवाल, श्रीमती तुलसी सिंह सरौता, श्रीमती वनिता देवी चंद्रा, श्रीमती रश्मि भूमरकर, श्रीमती मीना सूर्यवंशी, श्रीमती अनीता कुर्रे, श्रीमती सुमन परस्ते, श्रीमती ज्योति खेष, सुश्रीय मेघा मिंज सहित 150 से भी अधिक लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
अंत में के बी सी के तर्ज पर बच्चो के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रतिभागियो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कौशल चंद्रा के द्वारा किया गया।