गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया। संविधान ने हमे आजादी और समानता से जीने का अधिकार दिया-चंद्रदीप कोर्चो
गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस मनाया। संविधान ने हमे आजादी और समानता से जीने का अधिकार दिया-चंद्रदीप कोर्चो
सूरजपुर/प्रतापपुर- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं सूर्यवंशी महासभा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत नरोला में संविधान दिवस मनाया गया है और संत महापुरुषों को फूल माला अर्पित करते हुए गोंगपा सूरजपुर जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने कहा 26 नवम्बर का दिन बेहद खास है और गौरवान्वित महसूस करने वाला है यही वह दिन है जब संविधान किताब बनकर तैयार हुई थी। जिसमें हमें आज़ादी व समानता के साथ जीने का अधिकार दिया हुआ है 26 नवम्बर 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान विधिवत रूप से अपनाया था भारतीय संविधान तैयार हुआ और देश को सम्प्रित किया गया। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है जहाँ संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारे ढाल बनकर हमारा हक दिलाते हैं, वहीं भारतीय संविधान को तैयार होने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा था। जो 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया है जो प्रति वर्ष गणतंत्र दिवस रूप में मनाते हैं। हालांकि संविधान दिवस पर कोई छुट्टियां नहीं होती है बल्कि इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों, संगठनों और शिक्षा संस्थानों में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, सूर्यवंशी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव संतोष दोहरे ने कहा डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखी संविधान हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए समानता का अधिकार दिया है आज के युवा पीढ़ी संविधान को पढ़ें। स्कूलों व कॉलेजों की बात करें तो संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न भाषणों, संवाद, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र- छात्राओं में हमारे संविधान के प्रति जागरूकता एवं समझ को बढ़ावा मिले। इस दौरान गोविन्द मराबी, संग़ठनमंत्री प्रतापपुर, हिरदेलाल दोहरे, कमान मराबी, रामचंद्र मराबी, नर्मदा मराबी, मेघनाथ आयम एवं सेंकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे थे।