भारतीय संविधान है देश की आधारशिला … राजलाल बंजारे जिलाध्यक्ष,छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज,
भारतीय संविधान है देश की आधारशिला … राजलाल बंजारे जिलाध्यक्ष,छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज,
*गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा:-* भारतीय संविधान दिवस के शुभ अवसर पर 26 नवंबर 2023 दिन रविवार को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष राजलाल बंजारे एवं अजाक्स कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष विजय दौरे के नेतृत्व में भारतीय संविधान दिवस भव्य रूप से मनाने को लेकर दोनों अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम शुभारंभ करते समय भारतीय संविधान के शिल्पकार विश्वरत्न बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं भारतीय संविधान पर सर्वप्रथम फूल माला अर्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ की इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि के तौर पर नोहर दास जांगड़े सामाजिक मिशन कार्यकर्ता एवं चिंताराम गर्ग जी सामाजिक विचारक सहित समाज के अति बुजुर्ग एवं समाज की स्तंभ स्वरूप पंडित केकड़ा मानदेव एवं कोमल मानदेव,गौटीया भुवन दास जांगड़े जी देवीचंद डेहरे सहित समाज के सक्रिय कार्यकर्ता एक साथ उपस्थित होकर भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए सभी लोगों ने दोहराते हुए भारतीय संविधान के उद्देशिका का वचन पाठन किया साथ संकल्प लेकर समाज को भारतीय संविधान का प्रतिदिन अपने बच्चों को पढ़ना के लिए संकल्पित कराया गया इस दौरान उपस्थित महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी चढबढकर हिस्सा लिया।