December 23, 2024

स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकाल कर लोगों को संविधान के प्रति किया जागरूक

*गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा 27 नवंबर 2023:-* छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में 26 नवंबर, संविधान दिवस के अवसर पर प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स सुश्री सोनिया सिंह, श्री टुवेन्द्र सिंह वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार यादव, श्री चंद्रकिशोर सिंह, श्री पवन कुमार साहू, श्री चेतन सिंह द्वारा शासकीय उ. मा. शाला साजा, शासकीय पूर्व मा. शाला तेंद्भाठा, शासकीय कन्या उ. मा. शाला परपोड़ी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडरका में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं संविधान के प्रस्तावना के बारे में जानकारी देते हुये छात्र जीवन में उपयोगी कानून के संबंध में जानकारी दी गई तथा स्कूली बच्चों को सालसा द्वारा संचालिक जनचेतना यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से शार्ट फिल्म “द अंडर-18, गुड टच, बैड टच, शिक्षा का अधिकार के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम दिखाया गया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा रैली निकाली गयी। रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में जागरूकता प्ररित स्लोगन तख्ती लेकर गांव में भ्रमण कर लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स एवं संबंधित शाला के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *