संविधान दिवस के अवसर पर आइसेक्ट श्री राम कंप्यूटर सेंटर में लगाया गया शिविर
संविधान दिवस के अवसर पर आइसेक्ट श्री राम कंप्यूटर सेंटर में लगाया गया शिविर
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान
आज दिनांक 25 11 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय एवं माननीय सचिव महोदय के मार्गदर्शन में आइसेक्ट श्रीराम कंप्यूटर सेंटर भैयाथान में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को कानूनी जानकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की निशुल्क सेवाओं के बारे में (PLV) बृजवासी सिंह के द्वारा बताया गया और बच्चों के व्यक्तित्व योग्यता शिक्षा से संबंधित जानकारी एवं लड़कियों को गुड टच बेड टच बाल संरक्षण अधिनियम के बारे में बताया गया और अपना आत्मरक्षा कैसे करें इस संबंध में जानकारी दी यह कार्यक्रम में आइसेक्ट श्री राम कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर
(हरापारा) भैयाथान में चल रहा है वही पर शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे डायरेक्टर रामविचार यादव, राम आधार देवांगन, सुजीत कुशवाहा, संगीता कुशवाहा, सीमा पाटील भी मौजूद रहे