उप स्वास्थ्य केंद्र पटना में किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन.
उप स्वास्थ्य केंद्र पटना में किया नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन. …
सूरजपुर/ विकास खण्ड रामानुजनगर के ग्राम पटना उप स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 वर्ष से ऊपर के 25 वृध्द व्यक्तियों का मोतियाबिंद का जांच जिला चिकित्सालय सूरजपुर के नेत्र चिकित्सक डा. मुकेश राजवाड़े के द्वारा किया गया। जिसमें 15 मरीजों का आंख के आपरेशन हेतु पाया गया। जिसका आपरेशन जिला चिकित्सालय सूरजपुर में दिनांक 29.11.2023 को होगा। शिविर में नेत्र जांच के साथ मरीजों को दवाई वितरण किया गया। इस दौरान पार्वती नेताम एन ए एम,संगीता ओरकरा एन ए एम,सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।