December 23, 2024

महिला सरपंच ने रक्तदान कर….लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया

महिला सरपंच ने रक्तदान कर….लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया

सूरजपुर/ जनपद पंचायत रामानुजनगर अंर्तगत ग्राम पटना के सरपंच श्रीमती विमला सिंह मराबी ने ग्राम के 24वर्षिय बालिका कु. वेदमति सिंह आ. देव चद सिंह को अचानक तबयित खराब होने के कारण उनके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के खून की कमी बता कर खून व्यवस्था करने कहा गया। इसके बाद मरीज के परिजन ने खून की व्यवस्था के लिए चिंतित थे खून व्यवस्था के लिए सरपंच से निवेदन किया। जिसमें सरपंच विमला सिंह मरावी ने संवेदनशीलता के साथ स्वयं जिला चिकित्सालय जा कर ग्रामीणों को प्रेरणा और उत्साहवर्धन करने स्वयं रक्तदान किया। और कहा रक्तदान से किसी प्रकार की हानी नहीं होती है महिला सरपंच ने लोगों से अपील किया कि रक्तदान कर किसी जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है लोगों को रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने के लिए सहयोग देना चाहिए

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *