कॉलेज न्यूज : शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ (छ.ग.) की पूरक परीक्षा हेतु निर्देश जारी।।
सत्र 2022-23 की मुख्य परीक्षा के स्नातक पाठ्यक्रमों (बी.ए./ बी.एस.सी. / बी. एस. सी. होम साइंस / बी.कॉम./ बी.बी.ए./ बी.सी.ए. के भाग- एक, दो एवं तीन) में पूरक घोषित परीक्षार्थियों (पूरक एवं दो विषयों में अनुतीर्ण) के परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के वेबसाईट https://snpv.ac.in पर उपलब्ध ऑनलाईन पोर्टल लिंक के माध्यम से स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक पाठ्यक्रमों में पूरक घोषित परीक्षार्थियों के ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा फॉर्म बिना विलम्ब शुल्क👇
दिनांक 18.11.2023 से दिनांक 27.11.2023 रात्रि 12:00 बजे तक
स्नातक पाठ्यक्रमों में पूरक घोषित परीक्षार्थियों के ऑनलाईन माध्यम से परीक्षा फॉर्म विलम्ब शुल्क रुपये 200/- के साथ 28.11.2023 से दिनांक 30.11.2023 रात्रि 12:00 बजे तक