December 23, 2024

तीनों विधानसभा में कुल 82.05 प्रतिशत रहा मतदान- करोटी मतदान केंद्र में लगभग रात्रि 09ः00 बजे तक जारी रहा मतदान- मतगणना रविवार 03 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से

तीनों विधानसभा में कुल 82.05 प्रतिशत रहा मतदान
– करोटी मतदान केंद्र में लगभग रात्रि 09ः00 बजे तक जारी रहा मतदान
– मतगणना रविवार 03 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से

सूरजपुर/18 नवंबर 2023/   17 नवंबर कि मतदान प्रक्रिया में तीनों  विधानसभा प्रेमनगर (04), भटगांव (05), प्रतापपुर (06) के क्षेत्रवासियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई। जिसमें सभी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दिया। कई मतदान केेंद्र में संध्या 05ः00 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार करोटी मतदान केंद्र में लगभग रात्रि 09ः00 बजे तक जारी रहा। रविवार 03 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना आईटीआई कॉलेज पर्री में प्रारंभ होगी।
            प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार तीनों विधानसभा में कुल 5,78,722 (82.05 प्रतिशत) मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। जिसमें पुरुष 2,91,135 महिला 2,87,586 मतदाताओं ने वोटिंग में अपनी सहभागिता प्रदर्षित की। विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) में 80.84 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 96789  पुरुष मतदाता एवं 94855 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र भटगांव (05) में 81.87 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 98066 पुरुष मतदाता एवं 95739 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर (06) में 83.45 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 96280 पुरुष मतदाता एवं 96992 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *