मतदान दिवस पर महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा युवाओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह एनएसएस के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में दिया सहयोग
मतदान दिवस पर महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा युवाओं में दिखा अभूतपूर्व उत्साह
-एनएसएस के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में दिया सहयोग
सूरजपुर /18 नवम्बर 2023/ जिले में विधानसभा चुनाव में उत्सव का माहौल दिखा। मतदान में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाओं सहित युवाओं नें भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। लोकतंत्र के चुनावी उत्सव में शामिल होने के लिए उत्साहित मतदाता मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए पहुंचे गये थे । मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैम्प आदि की बेहतर व्यवस्था की गई थी। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए एनसीसी के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में सहयोग भी किया तथा पुलिस के जवानों ने भी सेवा भावना के साथ उनकी मदद की।
दिव्यांगजानों व बुजुर्गों ने मतदान में लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा- मतदान केद्र में दिव्यांगजनो व बुजुर्गों ने भी अपनी सहभागिता प्रदर्शित की। बिहारपुर से दिव्यांग श्री राजकुमार अपने मतदान केंद्र वोट देने आए थे जहां उन्होंने मतदान मित्र द्वारा प्राप्त सहयोग पर उनकी तारीफ की। इसके साथ ही बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंचे थे जिसमें ओड़गी से 75 वर्षीय रिझनी बाई, भैयाथान से 85 वर्षीय काशी पैकरा, गंगापुर से 80 वर्षीय सुघरी बाई लोकतंत्र सशक्तिकरण उनकी यह भागीदारी सुनिष्चित करेगी।