December 23, 2024

“छत्तीसगढी फिल्म तोर मया के चिन्हा” का टीजर हुआ रिलीज,2024 में होगी धमाकेदार एंट्री..।।

News VPM: कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के द्वारा छत्तीसगढी फिल्म *तोर मया के चिन्हा* बहुत जल्द आप सभी के बीच रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की टीजर KANHAIYA FILM CREATION यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में कॉमेडी से भरपूर,रोमांस, मनोरंजन से सुसज्जित पूरे छत्तीसगढ़ के जनता के दिल मे राज करने के लिए आ रही हैं। सह निर्माता कुंदन शर्मा जी के द्वारा एवं निर्देशक एजाज सिद्दीकी के द्वारा फ़िल्माया गया है। जिसकी निर्माता कन्हैया पटनिहा एवं संगीत दिया ओम सराफ गीत से सजाया है मिलन मलरिहा , गुरु मोहन टोडर, शिव मंगल विश्वकर्मा एवं पूरे कहानी एवं संवाद पटकथा को पिरोया कन्हैया पटनिहा जी ने एवं कैमरामेन विकास सोनी। फिल्म की स्वर से बांधा आईटेम गीत को पूरे छत्तीसगढ़ युवा की पसंद गायिका स्वर माया साहू बिलासपुर वाली, वैजंती यादव पूरे फिल्म मे आलाप से टाइटल गीत को स्वर से बाँधी एवं जीशान सिद्दीकी और आर पी सोनी जी ने आपने स्वर से गीतों को सजाया हैं। जो जनता को बहुत पसंद आयेगी। पूरे फिल्म की प्रोडक्शन प्रभार दिये हितेन्द्र शर्मा जी, फिल्म मे रूप सज्जा किये जीवन निषाद, प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन एवं दिलीप मिरी ने किया है।जिनकी जन संपर्क शिव शंकर शर्मा जी एवं सोशल मीडिया प्रभारी किरण यादव जी एवं इस फिल्म मे बहुत अच्छे ढंग से खलनायकी किया बुद्धम श्याम जी एवं चरित्र अभिनेता विक्रम लाल साहू जी ने एवं साथ मे पायल दास जी ने। इस फ़िल्म में बेहद खूब तरीके से रोल अदा किये फिल्म की अभिनेत्री डाली चौधरी जी और रंभा एवं ललिता जी ने।इस फिल्म मे सूरज मेहर एवं नरेंद्र साहू, विजय ओलाडी जी ने खलनायक का रोल निभाया है। पूरे छत्तीसगढ़ के जनता को फिल्म का इंतजार रहा हैं।लेकिन इंतजार हुआ खत्म,इस नए साल में इस फिल्म को जनता बड़े पर्दे पे देख सकेंगे।

देखिए टीजर 👇

*कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के चिन्हा*

निर्माता अभिनेता/ कहानी संवाद पठकथा – *कन्हैया पटनिहा*

निर्माता *कुंदन शर्मा*

निर्देशक – *एजाज सिद्धीकी*

गायक- *आर पी सोनी, जीशान सिद्दीकी, आशा कौशिक*

गायिका – *वैजंती यादव, माया साहू* गीतकार – *गुरूमोहन टोडर, मिलन मलरिहा, शिव मंगल विश्वाकर्मा*

संगीतकार- *ओम सराफ*

कोरियोग्राफर- *लक्की चतुर्वेदी*

कैमरामेन – *विकाश सोनी*

सह कैमरामेन – *मुकेश साहू*

पोस्ट प्रोडक्शन- *श्री जानकी स्टूडियो*

बैकग्राउंड संगीत- *आर. पी. सोनी*

प्रोडक्शन मैनेजर – *अतुल टंडन, दिलीप मिरी* *सूरज मेहर*

लाइटमेन- *जवाहर चौहान विजय सिंह* *शिव मनहर*

मेकपकमेन- *जीवन निषाद*

आइटम गर्ल- *अनुपमा सोनी*

प्रोडकशन प्रभारी- *हितेंद्र शर्मा*

कास्टिंग डायरेक्टर- *ललित कोशले*

कस्टूम डायरेकटर- *सोना चौहान*

लोकेशन डायरेक्टर- *सत्यप्रकाश देवांगन*, *नसीम अहमद*

प्रमुख कलाकार- *कन्हैया पटनिहा तारण दास बंजारे ,दुर्गेश मांझी,*एक्ट्रेस – *पायल दास, डॉली चौधरी, रंभा ध्रुव ,ललिता एकका*

मीडिया पार्टनर – *VPM ARTIST MEDIA ASSOCIATION* (गर्वित मातृभूमि, वेदांत समाचार,नवीन कदम,जशपुरांचल, सारंगढ़ टाइम्स, स्टार न्यूज़ छत्तीसगढ़, गंगा प्रकाश, अजय उजाला, रीडर्स मैसेंजर Etc.)

सह कलाकार-, विक्रम लाल साहू ,बुद्धम् श्याम ,मनीष साहू, सत्यप्रकाश देवांगन ,नरेंद्र साहू विजय ओलाडी, सूरज मेहर, विजय सिंह,आरिफ कुरेशी, रोशन टँडिया, अजय रोहिला, गुरु मोहन टोडर,देवा लासकर, रेवती जयसवाल ,पवन सोनी,मीरा,जागेश्वर तिवारी, सावित्री बंजारे , निलेश्वरी साहू, तेज लाल देवांगन ,नसीम अहमद,जीवन निषाद ,अतुल टंडन दिलीप मिरी, बरातु रावेन, शिव मनहर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *