आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल पहुंच जाएंगे
आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल पहुंच जाएंगे
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा 16 नवंबर2023/- ज़िले की तीनों विधानसभा 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ आज गुरुवार सबेरे से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आज शाम तक सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल पहुंच जाएंगे। कल शुक्रवार 17 नवंबर को सबेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।