बड़ी पार्टीयों के प्रत्याशीयों से नाराज़ सतनामी समाज… उमाशंकर दिवाकर
बड़ी पार्टीयों के प्रत्याशीयों से नाराज़ सतनामी समाज… उमाशंकर दिवाकर
*जो सतनामी की बात करेगा वो बेमेतरा में राज करेगा*
गर्वित मातृभूमि(बिनोद कुमार)बेमेतरा – सत्ता में आने के बाद समाज के लोगों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं करेगा सतनामी समाज ऐसे नामजीन लोगों ने उनके पर्सनल कार्यकर्ताओ की नींद उड़ानें व अपनी एकता की मिशाल कायम करेंगे।साथ ही समाज के बीच पहुंचकर नो एंट्री करवाने का काम करेंगे।
*समाज के प्रतिष्ठित लोगों की बातों को कर दिए इंग्नोर*
समाज की प्रतिष्ठित लोग व पार्टी के कार्यकर्ता होने के बावजूद भी उनकी पूछ परख नहीं होने व उनकी बातो को इंग्नोर कर समाज की प्रतिष्ठा को रौंदने का काम करने वाले पार्टी व उनके नुमाइंदों के दुर्व्यवहार से नाराज चल रहे सतनामी समाज के वरिष्ठ लोगों ने समाज से अपील करते हुए कहा *जो सतनामी समाज की बात करेगा वो बेमेतरा में राज करेगा* बहरहाल चुनावी माहौल पर प्रतिक्रिया स्पष्ट चुनाव में असर देखने को मिलेगा यह समाज की प्रतिष्ठित सामाजिक व पार्टी के कार्यकर्ता जब अपनी बात रखी तो नेताजी के छवि खराब करने वाले पी ए को समाजिक के बीच उनकी गंदी नियत और उनके इरादे से समाज को जो ठेस पहुंचाई उनका हिसाब अवश्य समाज उनको मुंह तोड जवाब देगा पार्टी के कार्यालय में समाज के जो लोग उनके पार्टी के कार्यकता तो है किन्तु उनकी चलती नही तो सतनामी समाज ऐसे लोगों को बाईं काट कर अपनी सार्थकता को सिद्ध करेंगे। मामला कुछ ही दिनों बाद की बात है जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं उनके पार्टी के नेतृत्व की शीर्ष नेता होने के बावजूद भी उनके अस्तित्व एक आम नागरिक से भी कम आकी जा रही है यह बात जानकार समाज काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं जिससे समाज के प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा आहत पहुंचाने हुए ऐसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नो एंट्री करने की बात ठान ली है।