स्लम बस्ती और जरूरतमंद, दिव्यांग बच्चों को वत्सला ने दी त्योहारों ,के साथ खुशीयो का उपहार
स्लम बस्ती और जरूरतमंद, दिव्यांग बच्चों को वत्सला ने दी त्योहारों ,के साथ खुशीयो का उपहार
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- शुक्रवार 10नवंबर दिवाली पर्व के उपलक्ष पर ,सेवा परमो धर्म के संकल्प पर सदेव जरुरतमंद बच्चो के लिए कार्य कर रही वत्सला संस्था ने इस वर्ष भी अपने परिवार में दिवाली की रोशनी करने से पहले बीजाभाट , कोबिआ, सिंघोरी के स्लम बस्ती और जरूरतमंद,और दिव्यांग बच्चों को नये कपड़े,पटाखे , मिठाई और उपहार देकर खुशियों की दिवाली मनाई। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख श्रीमती ज्योति सिंघानिया ने समस्त देशवासियों को पांच दिवसीय पर्व की बधाई देते हुए , सभी से दीवाली पर दीए जलाने का परंपरा तभी सार्थक होपाएगा , गर सभी सामर्थ परिवार अवांछित,कमजोर , उपेक्षितो के प्रति देने का भाव रखते हुए ,एकसाथ प्रेम स्नेह और शांति का दीया हरेक घर में जलाने का प्रयास करेंगे । साथ ही बेमेतरा वत्सला कार्यकारिणी अध्यक्ष स्वीटी सलूजा अपनी टीम से कीर्ति सिंघानिया,पूर्णिमा पटेल, वर्षो गौतम ,अनिता साहू के साथ इस सेवा कार्य मेपूर्ण सहभागिता निभाते हुए कहा कि , दिवाली तो सभी के लिए सुख समृद्धि और खुशियों का त्योहार है ,हम प्रति वर्ष इस खुशि को इन बच्चो के साथ बाटकर हम न केवल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों निर्वहन करते है ,बल्कि अपनी पारिवारिक खुशियों को भी दुगना करते है, । समापन की बेला पर संस्था सदस्यों ने आदरणीय मोनू सलूजा जी का इस अयोजन में अपार सहयोग के भाव के लिए मीडिया के माध्यम से आभार प्रदर्शन किया।