विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल धमतरी द्वारा शहर के जुग्गी झोपड़ी, स्लम बस्ती में किया गया दिये और फटाखे का वितरण…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर गरीबों के घर में भी दीप जलाने का एक प्रयास किया गया। जिसके तहत शहर के अलग-अलग स्लम बस्ती में पहुंच कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा फटाका और दीपक का वितरण किया गया…
बजरंग दल सेवा, सुरक्षा और संस्कार के संकल्प पर काम करता है और समाज सेवा, हिंदुत्व सेवा और भारतीय संस्कृति का सम्मान और संरक्षण करना मुख्य लक्ष्य रहा है…
बजरंग दल के द्वारा दीपावली में गरीब परिवारों और उनके बच्चों को भी दीपावली की खुशियां मिल सके। इस निमित्त गरीब एवं स्लम बस्तियों में फटाका वितरण का कार्यक्रम किया गया…
दीपावली का पर्व अमीर वर्ग खुशियों के साथ मनाता है, लेकिन गरीबों के बच्चों को फटाखे भी नसीब नही होते जिनको ध्यान में रखकर विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल धमतरी द्वारा उन गरीबों के बच्चों को भी दीपावली मनाने का ख्याल किया गया और उनके लिए समाज के विभिन्न वर्गों से सहयोग लेकर गरीब बच्चों को फटाखे और दिये बांटे गए जिसमें विशेष तौर पर फटाखा व्यापारियों का सहयोग रहा…
जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने शहर के सभी फटाखा व्यापारियों एवम् शहर के गणमान्य नागरिक जिन्होंने इस अभियान में सहयोग दिया उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाले समय में और भी ज्यादा और बेहतर तरीके से समाज में ऐसा आयोजन करते रहने की बात कही…
कार्यक्रम में जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद् रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू, नगर संयोजक चित्रेश साहू, प्रखण्ड सह संयोजक सत्यम सिन्हा, सोशल मीडिया प्रमुख प्रांजल शर्मा योगेंद्र साहू, नमन देवांगन, टेमचंद साहू, आकाश फुटान, राहुल देवांगन, सत्संग प्रमुख इंद्र कुमार निखिल, मानव यादव के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहें।।