December 23, 2024

लड्डू गोपाल की पोशाक एवं अन्य उत्पादों में मशहूर नगर में स्थित गौरी बुटीक बन रही है आकर्षण का केंद्र

लड्डू गोपाल की पोशाक एवं अन्य उत्पादों में मशहूर नगर में स्थित गौरी बुटीक
बन रही है आकर्षण का केंद्र

सूरजपुर/भैयाथान रोड स्थित सूरज मेडिकल के बाजू की गली मे लड्डू गोपाल की पोशाक
लेडीज के लिए हाई क्वालिटी की ज्वैलरी एवं अन्य लेडीज आइटम
ऑरिफ़्लम कॉस्मेटिक के आइटम्स का विशाल भंडार का एक प्रतिष्ठान “गौरी बुटीक”नाम से संचालित है ।

इस प्रतिष्ठान का संचालन शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई सुनील अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती चंचल अग्रवाल कर रही हैं।

लड्डू गोपाल की पोशाक लेडीज के लिए हाई क्वालिटी की ज्वैलरी एवं अन्य लेडीज आइटम ऑरिफ़्लम कॉस्मेटिक के आइटम्स कपड़ों का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। शहर के सूरज मेडिकल के समीप आकर्षक पोशाक लेडीज के लिए हाई क्वालिटी की ज्वैलरी एवं अन्य लेडीज आइटम ऑरिफ़्लम कॉस्मेटिक के आइटम्स से लैस बुटीक चल रही है।

इस प्रतिष्ठान की संचालक श्रीमती चंचल अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां खास डिजाइन के लड्डू गोपाल की पोशाक लेडीज के लिए हाई क्वालिटी की ज्वैलरी एवं अन्य आइटम ऑरिफ़्लम कॉस्मेटिक के आइटम्स इत्यादि की विस्तृत रेंज उपलब्ध है एवं विभिन्न वैरायटी पेश की गई है। ग्राहकों की पसंद उनकी संतुष्टी है।

श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि गौरी बुटीक में इसके अलावा अन्य उत्पादों की भी भारी रेंज किफायती कीमतों पर यहां पेश की गई है।
बहरहाल बुटीक के छेत्र में धाक जमा रही यह बुटीक न केवल सूरजपुर बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों के बीच एक अलग पहचान बना रही है। कुल मिलाकर,महिलाओं और लड़कियों के लिए यह बुटीक बेस्ट है। त्योहार हो या कोई फंक्शन हर मौके पर गौरी बुटीक में खास डिजाइनर आइटम खरीदे जा सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *