December 22, 2024

हिन्दू हित में हिन्दू परिवारों का शत प्रतिशत मतदान करवाने, ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं का समीक्षा…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल धमतरी के कार्यकर्ता हिंदू हित में लगातार समाज के बीच अपना सक्रिय भूमिका निभा रहे…

हिंदुओ की आवाज उठाने धर्म जागरण और राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहते हैं। धर्म रक्षा संस्कृति संरक्षण और समाज सेवा में बजरंग दल कार्यकर्ता सदैव अग्रणी रहे हैं।वर्तमान समय में चुनावी मौसम में देश के प्रति अपना कर्तव्य पालन करने हेतु विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता हिंदू हित के लिए शत् प्रतिशत मतदान करने अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में एकत्रित होकर योजना बद्ध तरीके से हिंदू समाज को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं…

विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल धमतरी के कार्यकर्त्ता राष्ट्रहित में अपना योगदान देने ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद् रामचंद देवांगन ने बताया हिंदू समाज अपने अधिकारों के प्रति जागृत और संगठित है जो लगातार देश और समाज हित मे अपना योगदान दे रहे है…

विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल धर्मान्तरण और लव जिहाद, जमीन जिहाद, धर्म विरोधी मानसिकता, देश विरोधी मानसिकता के खिलाफ लड़ने के लिए गांव-गांव गांव जागरण कर रहे हैं। जिसका प्रभाव समाज में दिख रहा है…

विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के प्रयासों से कई गांव धर्मांतरण रोकने में सफल हुए हैं जिससे गांव शहर के सैकड़ों युवा बजरंग दल से जुड़ रहे हैं और लगातार बजरंग दल का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है…

जिलामंत्री रामचंद देवांगन के नेतृत्व में अलग अलग गांवों के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्राम देवपुर में एकत्रित हुए। बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला कार्यवाह अधिवक्ता जय प्रकाश साहू का उद्बोधन प्राप्त हुआ…

राष्ट्र सर्वप्रथम की भावना और हिन्दू हित, हिंदू संस्कृति का संरक्षण हेतु मतदान करने और समस्त ग्रामीणों का शत् प्रतिशत मतदान का आव्हान श्री जय प्रकाश साहू जी द्वारा किया गया…

बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में अधिवक्ता जय प्रकाश साहू, जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद् रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक बजरंग दल डाकेश्वर साहू, प्रखण्ड मंत्री दिलीप साहू , खण्ड संयोजक नेमचंद साहू, खण्ड मंत्री तामेश्वर यदु, पूर्णेश सार्वा, घनानंद निषाद, गौ रक्षा प्रमुख घनेद्र साहू, तोषण साहू दरगहन के साथ ढीमर टुकुर, दरगहन, कलारतराई, देवपुर, कंडेल, खरेंगा, नवागांव, सारंगपुरी से दुर्गा वाहनी और बजरंग दल के सदस्य एवम् गांव के गणमान्य नागरिक के साथ ग्रामीण शामिल हुए ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *