December 22, 2024

सतत् जनता का आशीर्वाद लेने जारी है जनसंपर्क….निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़ाई टेंशन…. पार्टियों को साइड कर निर्दलीय प्रत्याशी में दिलचस्पी…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- जिला में नेताओं राजनीतिक पार्टियों में सियासी गरमाने लगी है…चुनाव के नजदीक आते ही सभी सत्ता पाने, विधायक बनने की चाह में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना भरपूर दमखम लगा रही है…

वहीं दूसरी ओर निर्दलीय खड़े प्रत्याशियों ने बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों की बेचैनी बढ़ा दी है, सतत् चुनावी जनसंपर्क में जिस प्रकार की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है ऐसा लग रहा है मानों अब जनता राष्ट्रीय पार्टियों को छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशियों में रुझान और दिलचस्पी ले रहें हैं जिससे चुनावी मुक़ाबला पलटने के कयास लगाए जा रहे हैं…

आपको बता दें कि लगातार निर्दलीय प्रत्याशी लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू का सतत् जनसंपर्क डोर टू डोर जन सम्पर्क जारी है जिसमें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है.. वहीं ग्रामीण जन निर्दलीय प्रत्याशी को खुलकर समर्थन और आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं जिससे निर्दलीय प्रत्याशी की जमीनी ग्रामीण सतह मजबूत दिखाई दे रहे हैं…

लोग आश्वस्त कर रहे हैं कि अब धमतरी जिला के विकास के लिए योग्य व्यक्ति को जीतने, ताकी विधानसभा का चहुमुखी विकास हो सके। जिसके लिए लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू घर-घर जाकर मतदान करने अपील कर रहें हैं। बोडरा, संबलपुर एवम आसपास के ग्रामों में आज जनसंपर्क कार्यक्रम संपन्न हुआ ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *