साहू समाज का सामाजिक चिंतन बैठक संपन्न
राजकुमार अग्रवाल
महासमुन्द:- महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले साहू समाज के 09 परिक्षेत्र के संयुक्त रूप से सामाजिक एवं राजनैतिक चिंतन बैठक कर्मा सदन तुमगांव में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा की पूजा अर्चना करके की गई तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों का आदर सत्कार किया गया इस बैठक में साहू समाज की प्रगति हुआ उत्थान के संबंध में विशेष चर्चा की गई एवं समाज में व्याप्त कुरुतियो को जड़ से समाप्त करने के विषय पर गहन चिंतन मनन किया गया महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज की बहुल्यता को देखते हुए विधानसभा चुनाव में साहू समाज की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई इस बैठक में विशेष रूप से ललित साहू अध्यक्ष भोरिंग परिक्षेत्र,, नंदकुमार साहू अध्यक्ष बिरकोनी परिक्षेत्र,, सुंदर साहू अध्यक्ष शेर परिक्षेत्र,, केशव साहू अध्यक्ष सिरपुर परिक्षेत्र,, जवाहर साहू अध्यक्ष चिरको पटेवा परिक्षेत्र,, प्रेमलाल साहू अध्यक्ष झलप परिक्षेत्र,, रमेश साहू अध्यक्ष कौड़िया क्रमांक 02 ,,श्याम कुमार साहू अध्यक्ष कौड़िया क्रमांक 01,, खेमराज साहू अध्यक्ष सिंघी परिक्षेत्र,, अपने-अपने परिक्षेत्र के प्रमुख पदाधिकाररियो के साथ उपस्थित थे