युवक ने अज्ञात कारणों से फासी लगाकर की आत्महत्या
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद/गुंडरदेही: 7 नवंबर 2023 मंगलवार,
घटना गुंडरदेही ब्लॉक के थाना रनचिराई के अंतर्गत ग्राम भटगांव का है जहा एक ट्रक चालक का कार्य करने वाले युवक ने अपने
घर में ही अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक का नाम भानुप्रताप महिपाल पिता रोहित महिपाल तथा मृतक का उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है आत्म हत्या का कारण अज्ञात है घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. मृतक की परिवार में दो भाई और एक बहन ,बहन की शादी हो चुकी है उनका बड़ा भाई भिलाई में रहता है मृतक भाई बहनों में मंझला है घटना के समय उनके घर में उनकी मां ही थी जो घर में लिपाई पोताई का कार्य कर रही थी उनके पिताजी काम में गए हुए थे और मृतक की पत्नी माईके में है मृतक एक दिन पहले दशगात्र कार्य क्रम में गया था जो आज ही(मंगलवार)सुबह ग्यारह बजे घर आया और रूम के अंदर सो गया जब बहुत समय तक सो के नही उठा तब उनकी मां ने मृतक को आवाज लगाया जब मृतक दरवाजा नही खोला तो उनकी मां ने मृतक के पिताजी को फोन करके बुलाया । जब ओ घर आया तो सभी ने मृतक को आवाज लगाया तब भी नही खोला तो सभी ने साथ मिलकर दरवाजा को तोड़ा और देखा तो उनका बेटा फासी में लटका पाया फिर घर में मातम छा गया
उनके घर में सभी से पूछा की कुछ विवाद हुआ है क्या तो उनके
घर वालो द्वारा बताया गया की घर में लड़ाई झगड़ा का कोई स्थिति ही नही।
फिर तत्काल कोतवाल के द्वारा थाने में सूचना दी फिर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है फिर हाल पुलिस मर्म कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिए है ।