December 23, 2024

भाजपा की रीति नीति एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर अबतक हजारों लोगों ने भाजपा का दामन थामा

राजकुमारअग्रवाल

बसना :- बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के लगातार जनसंपर्क से गांवों का माहौल भाजपा मय होते जा रहें हैं। क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग भाजपा की रीति नीति और भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। और साथ ही भाजपा प्रत्याशी डॉ सम्पत अग्रवाल को अधिक से अधिक वोट से जीताने तथा छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लें रहें हैं।
बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ सम्पत अग्रवाल अपने जनसंपर्क यात्रा प्रचार प्रसार कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम बिटांगीपाली, भठोरी, पठियापाली, छिर्राचुंवा, सराईपाली, धनापाली, कर्राभौना, पलसापाली, संकरी, जगत,पौंसरा जोगीपाली पहुंचे जहां ग्रामीणों ने भव्य स्वागत सम्मान किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ सम्पत अग्रवाल ने भाजपा की घोषणा पत्र में किए गए घोषणा सशक्त किसान समृद्ध छत्तीसगढ़ के तहत कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपये समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जाएगी तथा किसानों को एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रूपए प्रति क्विंटल आगामी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा किया जाएगा। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित किया जाएगा। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। एक लाख सरकारी नौकरी निकाली जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए हर साल दिया जाएगा। महातारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 18 लाख घर गरीब परिवारों को दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज आदि का सीधा लाभ मिलेगा। किसानों एवं स्व सहायता समूहों का 2 लाख तक कर्ज माफ किया जाएगा इत्यादि विस्तृत जानकारी दी।


भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा के विकास के लिए किए गए अपने संकल्प पत्र को विस्तार से बताया कि जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ईलाज की सुविधा दी जाएगी। पांच एकड़ भूमि में किसानों के समुह बनाकर ट्युबवेल, सबमर्सिबल पंप, ट्रांसफॉर्मर (95% सब्सिडी के साथ) जिसके द्वारा सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो सके, इस योजना को शुरू करवाने का अथक प्रयास किया जाएगा। कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बसना विधानसभा अंतर्गत जरूरतमंद मरीजों के लिए 24×7 निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। बसना में सर्व सुविधायुक्त हास्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। बसना और पिथौरा ब्लाक में मितानिन बहनों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। सभी गांवों के कलाकारों (संकीर्तन दल, भागवत दल, रामायण दल इत्यादि के महिला- पुरुष) को 2000/- प्रतिमाह मानदेय एवं मण्डलियों को वाद्ययंत्र दिया जाएगा। सभी गांवों के नाम संकीर्तन एवं धार्मिक कार्यों हेतु रंग मंच का निर्माण किया जाएगा। बसना एवं पिथौरा में सर्व

सुविधायुक्त खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सभी गांवों में सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान एवं उद्यान का निर्माण किया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर कौशल विकास केन्द्र स्थापना कर उन्हें कम्प्यूटर, अंग्रेजी शिक्षा, सिलाई प्रशिक्षण,ब्युटी पार्लर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित निःशुल्क कोर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। गांवों के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए सांकरा नगर में सर्व सुविधायुक्त कालेज की स्थापना होगी। आदिवासी छात्र छात्राओं के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं युवाओं के प्रोत्साहन एवं ट्रेनिंग हेतु स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। शिक्षित युवा और बालिकाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास के समुचित प्रयास किये जाएंगे। बच्चों को आत्मरक्षा में निपुण बनाने के लिए निशुल्क जूडो कराटे की ट्रेनिंग दिलाएंगे। महाविद्यालयों में फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। युवाओं और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसरों के लिए उद्योग लाने का प्रयास किया जाएगा। किसानों के ट्युबवेल

कनेक्शन का बकाया बिल माफ करवाया जाएगा। नहरों के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करवाई जाएगी। तालाबों का सौन्दर्यीकरण एवं जलपंप कनेक्शनों को स्थाई किया जाएगा। बंद पड़ी जोंक परियोजना को पुनः शुरू करवाया जाएगा और योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा। सभी गांवों में मुक्तिधाम का निर्माण एवं गरीब परिवारों के अंतिम क्रिया कर्म की समुचित व्यवस्था निशुल्क कराई जाएगी। गांवों की मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क, नाली, पानी, बिजली , शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था 6 माह के भीतर दुरूस्त की जाएगी। नागरिकों के लिए विधायक संपर्क हेतु 24 घण्टे हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। मोबाइल नेटवर्क की परेशानी को देखते हुए मोबाइल टॉवरों की स्थापना कर इस समस्या से निजात दिलाएंगे। धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्रों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बसना एवं पिथौरा शहर का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। बसना एवं पिथौरा में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, अतिन्द्र दुबे, कोलता समाज प्रमुख व सरपंच त्रिलोचन भोई, संयोजक हरिचरण प्रधान, किशन अग्रवाल,मोहित पटेल, नंदकिशन साव, कुलदीप प्रधान, बाबूलाल सिदार, अतुल बंसल, सोनू जिंदल, संजय तायल, श्याम साव, श्याम जगत, किशोरी लाल सिदार, रुपसिंग सिदार, श्याम लाल सिदार, पद्मलोचन पटेल, विजय शंकर चौधरी, रविशंकर डड़सेना, सेतकुमार डड़सेना, अजय साव, उषाबाई जगत,संतलाल साहू, विनय राणा,उत्तर कुमार भोई, भोजराज, शिमोन नंद, कुलदीप प्रधान, सदानंद पटेल, उपेन्द्र पटेल, कन्हैया लाल पटेल, मुनुबाई पटेल, प्रेमसाय पटेल, गिरधारी खुंटे, उदय राम चौहान, खीरसागर साव, वेदप्रकाश पटेल, शकुंतला पटेल, विद्याचरण श्रीवास, चंद्रकला नायक, ईशु कुमारी, प्रताप कुमार चौधरी आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *