जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बसना विधानसभा प्रत्याशी अनामिका पाल कर रही लगातार जनसंपर्क, महिलाओं का मिल रहा विशेष सपोर्ट
राजकुमार अग्रवाल
बसना:- महासमुंद जिले में चुनावी दौर
जनसंपर्क , प्रत्याशियों द्वारा बहुत ही जोरों से चल रहा है । बसना विधानसभा में अनामिका पाल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधानसभा प्रत्याशी अनामिका पाल ने आज बताया की महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म , अत्याचार को खत्म करना है , प्रत्याशी अनामिका पाल ने बताई की उनकी सरकार बनती है तो जहां-जहां शराब की दुकान खुली हैं वहां-वहां दूध की दुकान खोली जाएगी ,बोली कि प्रदेश में दुध क्रांति लाई जाएगी उन्होंने बताया कि उनका एक नारा है
•जोगी के 10 कदम गरीबी खत्म•। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का शपथ पत्र भी है जिसमें लिखा है मैं अमित जोगी यह शपथ लेता हूं कि मैं 10 कदम उठाऊंगा छत्तीसगढ़ से गरीबी मिटाऊंगा ,जिसे अमित जोगी जी ने 100 रु के स्टाम्प पर लिख कर दिया है, आज बसना विधानसभा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बसना विधानसभा के प्रत्याशी अनामिका पाल ने दी जानकारी उनको जनसंपर्क में लोगों , महिला एवं जनता से भारी समर्थन मिल रहा है ।