भारतीय जनता पार्टी के बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर संपत अग्रवाल ने जारी कीये अपने 31 संकल्प ।
बसना/गर्वित मातृभूमि/राजकुमार अग्रवाल :-
सभी पार्टियों का अपना एक घोषणा पत्र होता है भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय दल ने छत्तीसगढ़ हेतु घोषणा पत्र जारी की है इसी के साथ-साथ बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर संपत अग्रवाल ने बसना विधानसभा के लिए संकल्प पत्र जारी की है जिसमें निम्नलिखित बिंदु है जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क इलाज की जाएगी 5 एकड़ किसानों के समूह बनाकर ट्यूब पर सबमर्सिबल पंप जिसके द्वारा सिंचाई की व्यवस्था की हो इस योजना का शुरुआत की जाएगी कोरोना कल में जिन गांव वालों की मृत्यु हो गई है उन्हें शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी 24 घंटा निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी सर्व सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण बसना विधानसभा में कराया जाएगा बसना पिथौरा ब्लाक में मितानिन बहनों के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण किया जाएगा कीर्तन भगवत दयाल रामायण दल आदि को ₹2000 प्रति माह व मंडलियों को वाद्य यंत्र दिलाया जाएगा सभी गांव में धार्मिक आयोजन करने के लिए रंगमंच के निर्माण की जाएगी और पिथौरा में सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम बनाया जाएगा गांव में सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान वह उद्यान का निर्माण किया जाएगा महिलाओं की आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा जिसमें कंप्यूटर अंग्रेजी शिक्षा सिलाई प्रशिक्षण ब्यूटी पार्लर की कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित निशुल्क कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा को दूर की जाएगी सांकरा नगर में सर्व सुविधायुक्त कॉलेज की स्थापना की जाएगी आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जाएगी बसना
विधानसभा के बसना विधानसभा के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग हेतु स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा महाविद्यालय में फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी बसना विधानसभा के बच्चों को आत्मरक्षा के लिए निशुल्क जुडो कराते की ट्रेनिंग दी जाएगी युवाओं और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर लाने के लिए उद्योग लगाने का प्रयास किया जाएगा किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन का बकाया बिल माफ करवाया जाएगा बसना विधानसभा में नेहरू के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था कराई जाएगी तालाब का शुद्धिकरण जल पंप कनेक्शन की स्थाई की जाएगी गांव-गांव में मुक्तिधाम और गरीब परिवारों को क्रिया कर्म निशुल्क कराया जाएगा गांव की मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क नाले पानी बिजली शिक्षा स्वास्थ्य 6 माह के भीतर दुरुस्त की जाएगी बसना विधानसभा के नागरिकों के लिए विधायक संपर्क हेतु 24 घंटे हेल्पलाइन जारी किया जाएगा मोबाइल नेटवर्क एक परेशानी को दूर करने टावर लगाकर इस समस्या को दूर किया जाएगा धार्मिक आस्था के प्रमुख केदो का जीवन आधार किया जाएगा वासना और पिथौरा शहर का सौंदर्य करण किया जाएगा बसंती पिथौरा में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा इस प्रकार से डॉक्टर संपद अग्रवाल ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है बसा के नीलांचल सेवा समिति के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह बातें कही गई है।