December 22, 2024

सगे बेटा-बेटी ने पिता की लाश को चोरी छुपे दफनाया… गांव वालों ने जताया हत्या का संदेह लाश को निकालकर पोस्टमार्टम करने की मांग…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कचना निवासी कृपाराम साहू उम्र 76 वर्ष को उनकी बेटी अमलेश्वर निवासी चित्र रेखा साहू अपने घर 15 दिन पहले लेकर गई तथा कुछ दिन बाद कृपाराम साहू के तबीयत में खराबी आई सर्दी खांसी होना बताया गया। इसके बाद उनको डॉक्टर की दवाई दी गई जिनकी कोई पर्ची उपलब्ध नहीं है। सर्दी खांसी के उपरांत रात्रि को पिता की मृत्यु हो गई और मृतक कृपाराम साहू की बेटी की चित्ररेखा साहू ने अपने भाई नीलकंठ साहू, निवासी कचना को फोन पर संपर्क किया और अंधेरे में ही लाश को अमलेश्वर से गाड़ी में डालकर कचना लाया गया। कचना में बिना किसी रिश्तेदार को बताएं और गांव के कोतवाल, ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल पंच एवं समाज के पदाधिकारी किसी को भी कोई जानकारी दिए बगैर गांव के बाहर से व्यक्ति बुलाकर शमशान भूमि में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।दफनाने के बाद गांव वालों को पता लगा तो गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव में आक्रोश का माहौल बन गया गांव वालों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई और कृपा राम साहू की बेटे बेटियों द्वारा हत्या की आशंका जाहिर किया गया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा लाश को खुदाई कर बाहर निकालने एवम् पोस्टमार्टम कर जांच करने की प्रशासन से मांग की गई…


बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली तथा घटना की जांच करने के लिए फ़ोन से एसपी प्रशांत ठाकुर, कुरूद एसडीएम से सम्पर्क किया…


जिलाध्यक्ष विहिप संदीप अग्रवाल ने बताया कि यह एक संदेहास्पद घटना है और गांव के रीति-रिवाज को पालन किए बगैर तथा समाज रिश्तेदार को जानकारी दिए बगैर लाश को बाहरी लोगो के द्वारा दफना देना ये हत्या की आशंका पैदा करता है। इसकी उचित और तत्वरित जांच होना चाहिए…


इसकी सूचना बिरेझर चौकी प्रभारी तथा एसडीएम कार्यालय कुरूद, पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी को दिया गया और हत्या की जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई…


गांव के ग्रामीण और क्षेत्र में अलग-अलग धारणाएं बन रही है। गांव के सरपंच पुरुषोत्तम चक्रधारी ने प्रशासन से जल्द-से-जल्द लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम करने और जांच पूरी करने की मांग की है…


मौके पर गांव के सरपंच पुरुषोत्तम चक्रधारी, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष चोवाराम साहू, ग्राम पटेल घनाराम साहू, जिलाध्यक्ष विहिप संदीप अग्रवाल, जिलामंत्री विहिप रामचंद देवांगन , जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू, कुंजबिहारी साहू, गजेंद्र साहू, गणेश सिन्हा के साथ गांव के ग्रामीण तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहें।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *