ग्राम दरगहन में विश्व हिंदू परिषद् ,बजरंग दल का गठन एवम् गांव-गांव गांव हिंदुत्व का शंखनाद…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल धमतरी लगातार पूरे जिले में सक्रियता के साथ काम कर रहा है और अलग-अलग गांव में दूर दराज अंचल तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का लगातार विस्तार हो रहा हैl आज पूरे जिले में हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता संगठित हो चुके हैंI आए दिन समाज में धर्म रक्षा, गौ तस्करी, धर्मांतरण और धर्म के खिलाफ कार्य कर रहे विधर्मी को रोकने के लिए बजरंग दल के सदस्य अपना सब कुछ लगाकर काम कर रहे हैं और जी जान से मेहनत कर देश के लिए, धर्म के लिए, अपनी संस्कृति के लिए और भारतीयता के सम्मान के लिए कार्य करते हैं…
जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद् धमतरी के नेतृत्व में आज जिला के लगभग अधिकांश गांव में बजरंग दल का गठन हो चुका है। इसी तारतम्य में आज ग्राम दरगहन में विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का गठन किया गया जिसमें ग्राम दरगहन के ग्राम पटेल दरगहन के युवा और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांव में धर्म जागरण का कार्य करने, धर्मांतरण रोकने और हिंदुत्व एकता का परिचय देने तथा हिंदू हित में कार्य करने वाली और हिंदुओ के लिए योजना बनाने वाली पार्टी की सरकार गांव, राज्य, एवम् देश में बनाने का संकल्प लिया…
लगातार गांव-गांव विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल का विस्तार हो रहा है। जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने बताया- ग्राम दरगहन में युवा बजरंग दल से जुड़कर धर्म संस्कृति और राष्ट्र रक्षा में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित थे। उनके उत्साह को देखते हुए ग्राम दरगहन में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की टीम का गठन किया गया…
दरगहन के इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद् के जिला मंत्री रामचंद देवांगन, जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू, नगर संयोजक चित्रेश साहू , प्रखंड मंत्री दिलीप साहू, खंड संयोजक नेमचंद साहू, घनानंद निषाद, हलदर निषाद, तोषण साहू, प्रांजल शर्मा, टेम चंद साहू, के साथ ग्राम के ग्राम पटेल और गांव के युवा एवं दुर्गा वाहिनी के बहने और ग्रामीण शामिल रहे ।।