December 23, 2024

पुल और रोड नही तो वोट नहीं। ग्रामीण करेंगे चुनाव बहिष्कार

पुल और रोड नही तो वोट नहीं। ग्रामीण करेंगे चुनाव बहिष्कार

सूरजपुर/:– जिले के प्रत्येक विधानसभा में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन भी दिशा निर्देश में जागरूकता अभियान चलाकर मतदान कराने के लिए आम जनता को जागरूक करने में जुटी हुई है वही दूसरे जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सत्यनगर के जाबरपारा मोहल्ले के आम जनता सड़क और पूल की समस्या से जूझ रही और आगामी विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने पुल और सड़क निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल के साथ ही ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने नाले के बीच सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति के बीच बैनर लगा कर साफ शब्दों में लिखा है कि रोड पुल नहीं तो वोट नहीं यहां तक की सड़क और पुल निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर किसी भी जनप्रतिधिनियों को गांव में आने से वर्जित कर दिया।

भैयाथान के सत्यनगर का मामला

जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सत्यनगर के जाबरपारा मोहल्ला का मामला हैं जो रोड जाबरपारा से ग्राम पंचायत सलका को जोड़ता है लेकिन उस बीच एक नल होने के वजह से बरसात के समय आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है जिसके वजह से ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को अगर सलका जाना हो तो घूम कर जाना पड़ता जो लगभग 5 किलोमीटर की दूरी लेता है वहीं यदि जाबरपारा के नाले पर फूल बना दिया जाता है तो जाबरपारा से सलका की दूरी महज 1 किलोमीटर की होगी जिसकी मांग जाबरपारा के ग्रामीण और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि लंबे समय से इस नाले में पुल और एक अच्छी रोड बनाने की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीण अनशन करने के साथ-साथ जिला कलेक्टर एसडीएम वह क्षेत्रीय विधायक से भी मांग कर चुके हैं जहां सिर्फ ग्रामीणों को आश्वासन ही मिलता रहा आश्वासन के अलावा इस पर निर्माण कार्य करने के लिए विचार अब तक नहीं हो पाई।

चुनाव का करेंगे बहिष्कार ग्रामीण

चुनाव बहिष्कार का बैनर लेकर विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होने पर पगडंडी रास्ता कीचड़ से सराबोर हो जाता है वही नाले में पानी भर जाने के कारण कई बच्चे ग्राम पंचायत सलका के स्कूल में पढ़ते हैं वहीं बच्चों को जो स्कूल पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी होती ही है साथ ही क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। ग्रामीणो का आरोप है कि जनपद स्तर से जिला स्तर के अधिकारी इस और संज्ञान नहीं लेते हमारे द्वारा कई बार मांग की गई लेकिन उसे पर आज तक विचार नहीं की गई क्या हम सिर्फ वोट देने के लिए ही बने हैं। सड़क और पुल की मांग कर रहे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है और अब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक रोड और पुल नहीं तब तक वोट नहीं। ग्रामीणों ने सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है जबकि चुनाव को महज 12 दिन ही शेष है। ऐसे में देखना होगा कि अब प्रशासन ग्रामीण मतदाता को कैसे मनाएगा।

बारिश में ग्रामीणों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना

ग्राम पंचायत सत्यनगर जाबरपारा मोहल्ला से ग्राम पंचायत सलका तक पहुंचने के लिए रोड और पुल का नहीं होने से ग्रामीणों और बच्चों को कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है बच्चों को यदि सलका पढ़ने जाना हो तो दिक्कत मोहल्ला का यदि कोई बीमार हो जाता है और वह तुरंत सलका के रास्ते स्वास्थ सुविधा लेने के लिए आगे बढ़ना चाहता है तो उसे उस रास्ते से ना जाकर घूमना पड़ता है जिस ओर कोई ध्यान नहीं देता।

क्या कहते हैं जनपद सदस्य

जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मैं चुनावी बहिष्कार के समर्थन में नहीं हूं लेकिन यदि मेरे आम जनता ऐसा करती है तो मैं उनके साथ देने से भी पीछे नहीं हटूंगा क्योंकि आम जनता ने मुझे चुना है मैं इनके बदौलत ही बना हूं इसलिए मैं उनके हर उस सुख दुख में शामिल रहूंगा जो इनकी आदेश होगी वहीं हमने इस विषय को लेकर अनशन भी किया पूर्व कलेक्टर एसडीएम जैसे तमाम अधिकारियों से इस विषय पर आवेदन और निवेदन किया जहां पीडब्ल्यूडी के द्वारा काम करने को लेकर स्वीकृति भी प्रदान की गई थी लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस पर आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ भी नहीं कराया जा सका जिसको लेकर मैं मेरे आम जनता के साथ हमेशा खड़ा हूं और रहूंगा अंतिम समय तक जब आम जनता मुझे जो आदेश करें मैं उस आदेश का पालन करने के लिए मौजूद रहूंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *