December 23, 2024

थाना जयनगर पुलिस ने अंधे हत्या के मामले का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर 01 आरोपी को गिरफतार किया।

थाना जयनगर पुलिस ने अंधे हत्या के मामले का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर 01 आरोपी को गिरफतार किया।

सूरजपुर/जयनगर- आवेदक अशोक पिता स्व ० चूरन प्रसाद जाति कोईरी उम्र 58 वर्ष निवासी नमनाकला अम्बिकापुर वार्ड क्र0 13 थाना कोतवाली अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ0ग0) के लिखित रिपोर्ट किया कि दिनांक 03/11/2023 के 14.00 बजे से दिनांक 04/11/2023 के प्रातः 06.00 बजे के मध्य मेरे ग्राम अजबनगर मेन रोड पर छड सिमेंट की दुकान में रहकर राज मिस्त्री का काम करने वाला जयकुमार पिता रामदेव ध्रुवे जाति गोड़ उम्र 45 वर्ष सा० गोबिन्दपुर बोदराखाड़ी चौकी रेवटी थाना चन्दौरा जिला सूरजपुर (छ0ग0) का ग्राम अजबनगर दर्रीपारा सड़क किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीमेंट का पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर दिया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 280 / 2023 धारा 302 भा० दं० सं० व मर्ग क्रमांक 109/2023 कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के सम्पूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला,अति0 पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर सुरेन्द्र सायं पैकरा को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण का बारिकी से विवेचना कर तत्काल अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, जिनके मार्ग दर्शन में थाना जयनगर के टीम, फारेंसिक टीम व डाग स्क्वाड टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से सभी पहलुओं पर हत्या से सम्बंधीत साक्ष्य एवं अज्ञात आरोपी के पतासाजी कर साक्ष्य एकत्र किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक गोविंदपुर थाना चन्दीरा का रहने वाला था अजबनगर में अभी कुछ दिन पूर्व ही अपने परिचित अशोक कुमार के पास आया था जिसके द्वारा उसे प्रकाश मण्डल अजबनगर के पाम राजमिस्त्री का काम करने हेतु लगाया था जो अजबनगर कोईलीजोर में नाली निर्माण कार्य कर रहा था चूकि मृतक पूर्व मे भी 6 7 वर्ष पूर्व अजबनगर में मजदूरी का काम कर चूका था – जिसमे स्थानिय लोगो मे जान पहचान था मृतक शराब पिने का आदी था जो दिनांक 03/11/2023 को शाम करीब 06.00 बजे मृतक और आरोपी दोनो कोईलीजो अजबनगर में एक महिला के यहां शराब पीने गए थे जहां दोनों बैठकर शराब पी रहे थे उसी दौरान मृतक द्वारा आरोपी से और शराब पिलाने के लिए बोला जिस पर आरोपी मना कर दिया इसी बात को लेकर मृतक द्वारा आरोपी को मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा। जिस पर आरोपी मना किया और आरोपी राजेश कुमार राजवाडे अपने घर तरफ जाने लगा तो मृतक जयकुमार भी इसके पिछे पिछे आने लगा और फिर दर्रीडांड अवजनगर के पास जयकुमार

इसे फिर गाली गलौज करने लगा जिसे यह मना किया तो वह नहीं माना तब आरोपी मृतक जयकुमार को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और आरोपी द्वारा वहीं पास में पड़े पत्थर को उठा कर उसके सिर में जोर से मार दिया जिससे मृतक की मृत्यु हो गई।

सम्पूर्ण विवेचना एवं चक्षुदर्शी गवाहों व संकलित साक्ष्यों पर आरोपी राजेश कुमार राजवाडे पिता हरिराम राजवाडे उम्र 35 वर्ष सा0 अजबनगर बाजार के पास थाना जयनगर जिला सूरजपुर (छ0ग0) के विरूद्ध धारा 302, 201 भा० दं0 सं0 का अपराध घटित करना पाए जाने से दिनांक 05/01/2023 को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया है।

इस जघन्य अंधे हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही कर खुलासा करने में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, स0उ0नि0 प्रवीण राठौर, वरूण तिवारी, प्र0आर0 अशोक साह, महेन्द्र सिंह, आरक्षक सोनू सिंह, श्याम सिंह, रवि राजवाडे, राजीव कुमार गवेल आदि सक्रिय रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *