जिले के तीनों विधानसभा में शत-प्रतिशत मतदान की अपील…
(साहू मतदाता सुबह प्रथम घंटे में करें मतदान )
डाकेश्वर साहू (धमतरी):-विधानसभा निर्वाचन 2023 में धमतरी जिले के तीनों विधानसभा सिहावा, कुरूद, धमतरी में साहू समाज के साथ सर्व समाज के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कर जागरूक नागरिक बनने की अपील जिला साहू संघ धमतरी द्वारा किया गया है l धमतरी जिले के समस्त साहू मतदाता 17 नवंबर मतदान दिवस के दिन प्रथम घंटे में अपना शत-प्रतिशत मतदान करते हुए अपनी सामाजिक जागरूकता का मिसाल कायम करने की अपील जिला साहू संघ धमतरी के जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, सचिव लीलाराम साहू के साथ समस्त जिला पदाधिकारियों, तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, पदाधिकारियों ने की है…