सनातन धर्म त्यागकर ईसाई बने व्यक्ति की लाश को ग्रामीणों एवं विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू श्मशान में दफनाने से किया इनकार
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- ग्राम नवागांव (कचना) में धर्मांतरण का घटना सामने आए हैं…
जानकारी के मुताबिक थाना बिरेझर क्षेत्र में एक ईसाई कन्वर्टेड व्यक्ति की मृत्यु हुई जो की सनातन धर्म त्यागकर ईसाई बन चुका है। मरने के बाद उसके शव को हिन्दू शमशान भूमि में दफनाने का प्रयास किया गया। आसपास के गांव से धर्मान्तरित लोग इकट्ठे होने लगे, जिससे गांव में सूचना फैली तो ग्रामीण समाज शमशान भूमि में एकत्रित हुए और अपना विरोध प्रदर्शन किया। धर्मांतरण के कारण लगातार ग्रामीण परिवार के बीच में विवाद की स्थिति बनी रहती है…
ईसाई के साथ गांव के व्यक्ति नहीं बल्कि अलग-अलग गांव के कन्वर्टेड लोग शामिल हुए और हिंदू धर्म के रीति-रिवाज के विरुद्ध उसके शव को दफनाने का प्रयास किया गया। गांव वालों के ऊपर लाश को हिन्दू शमशान भूमि में दफनाने का दबाव बनाया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल पैदा हुआ। गांव के सभी समस्त ग्रामीण शमशान भूमि में एकत्रित हुए साथ ही विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और गांव वालों और विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल के कार्यकर्ता के भारी विरोध के बाद धर्मान्तरित व्यक्ति के लाश को गांव से बाहर ले जाया गया…
गांव वालों का स्पष्ट कहना है, कि यदि आपको सनातन धर्म से समस्या था तो अपने हिंदू धर्म छोड़ दिया और सनातन धर्म के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं। ईसाई धर्म में कन्वर्ट हो चुके तो ईसाइयों के लिए कब्रिस्तान अलर्ट की गई है यदि कन्वर्टेड व्यक्ति ईसाई बन चुका है तो उसको ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया जाए हिंदू शमशान भूमि हिंदुओं के लिए आबंधित की गई है। जहां हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बनाई गई है यदि इस तरह की घटना घटती है तो गांव वाले उग्र प्रदर्शन करेंगें…गांव में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। लगातार साजिश पूर्ण तरीके से अलग-अलग ग्रामीण स्तर पर शासन-प्रशासन के नाक के नीचे ईसाई मिशनरियों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को दवाई के लालच, अंधविश्वास, बीमारी का ईलाज, पैसों का लालच और अन्य प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का काम लगातार जारी है। जिससे अलग-अलग समय में ग्रामीण क्षेत्र में लगातार धर्म परिवर्तन मतांतरण की स्थिति बन रही है जिससे जिले के विभिन्न गांव में अलग-अलग समय में ग्रामीण माहौल खराब हो रहा है। लगातार वाद-विवाद की स्थिति आ रही है। धर्म परिवर्तन की यह जो हालात वह विक्राल रूप लेती जा रही है। शासन प्रशासन भी इस प्रकार की घटना पर आंख बंद करके बैठे हुए हैं, जिससे स्थिति विस्पोटक रूप ले चुकी है…
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा – ईसाई मिशनरी साजिश के तहत विदेशी फंडिंग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अंधविश्वास फैलाकर मतांतरण करने का काम कर रहे हैं। इसके ऊपर रोक लगाना शासन प्रशासन का प्रमुख दायित्व है, किंतु लगातार चंगाई सभा के नाम से मतांतरण का काम किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण परिवार व्यवस्था बिगाड़ी जा रही है। विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे इसका पूर्ण विरोध करेंगे…
जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद रामचंद देवांगन ने बताया- कि गांव में ईसाई मिशनरियों का दुकान चल रहा है चंगाई सभा के नाम से जिसे बंद किया जाना चाहिए। यदि पुलिस, प्रशासन इस पर रोक नही लगाती तो विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य ही ऐसे धर्म द्रोहियों को रोकना है। जो अंधविश्वास और प्रलोभन देकर गांव में हिन्दू धर्म के विरूद्ध काम कर रहे है…
बजरंग दल संयोजक डाकेश्वर साहू ने कहा – धर्मान्तरण देश के खिलाफ साजिश है विदेश में बैठे अंग्रेज आज कुछ लालची लोंगो के दम पर भारत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं जिनको रोकना बजरंग दल का संकल्प है। प्रशासन स्वतः सज्ञान लेकर चंगाई सभा को रोके अन्यथा बजरंग दल अपनी कारवाही करेगा…घटना के दौरान गांव के सरपंच , पूर्व सरपंच भगवान दास साहू , पंच ग्रामीण अध्यक्ष के साथ बजरंग दल के पदाधिकारी संदीप अग्रवाल जिलाध्यक्ष विहिप, रामचंद देवांगन जिलामंत्री विहिप, डाकेश्वर साहू जिला सह संयोजक बजरंग दल, राजेन्द्र साहू सह जिलामंत्री विहिप, ओम प्रकाश साहू ज़िला सह संयोजक , कुंज बिहारी प्रखण्ड संयोजक , गजेंद्र साहू प्रखंड मंत्री, गणेश सिन्हा गौ रक्षा प्रमुख और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।