This Dipawali : बिंदास बहुरानी यूट्यूब चैनल पर”सुवा सुन ले हु जी” धमाकेदार एल्बम रिलीज- वीपीएम
गर्वित मातृभूमि : छत्तीसगढ़ में सुआ गीत प्रमुख लोकप्रिय गीतों में से है।प्रदेश की पहचान छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व सांस्कृतिक सुवा नृत्य गीत की गांव तथा शहर में धूम मची हुई है। सुवा छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख नृत्य है जो कि समूह में किया जाता है। स्त्री मन की भावना, उनके सुख- दुख की अभिव्यक्ति सुवा नृत्य या सुवना में देखने को मिलता है। दशहरा- दीपावली पर्व के बाद से ही आरंभ सुवा नृत्य अगहन मास तक चलता है, जो तोता पक्षी का पुतला एक टुकनी के बीच मे रख और महिलाओं के द्वारा समूह में घर- घर एवं दुकानों में जाकर उस टुकनी के चारो ओर छत्तीसगढ़ी में सुवा गीत गाते हुए गोल- गोल घूमकर नृत्य करती है और प्रसाद के तौर पर उपहार, पैसे प्राप्त करती है, जबकि गांव में नर्तक दलों को लोग अपनी क्षमतानुसार अनाज देते है। पुरानी परंपरा और सभ्यता के अनुसार महिलाओं के अलावा बच्चों को भी सुवा नृत्य के लिए घर- दुकानों में घुमते देखा जा सकता हैं। इसी अवसर पर बिंदास बहुरानी 13 यूट्यूब चैनल अपने दर्शकों के लिए धमाकेदार सुवा एल्बम लेके आयी । बीते दिनों छत्तीसगढ़ी गीत आमा मऊर काफी ज्यादा ट्रेंड रही हैं और अभी दर्शकों का प्यार इस गीत पर बना हुआ है। सुवा गीत रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रही है ,जो प्रति घंटा हजार व्यूअर की रफ्तार से बढ़ रही हैं। सुवा गीत में स्वर कोकिला कंचन जोशी, शिवानी जंघेल , सिंदू सोन की बेहतरीन स्वर लहरा रही है। जिसमें म्यूजिक दिए हैं पंडित विवेक शर्मा (साई स्टुडियो रायपुर) ने। बता दें , सुवा गीत के साथ नृत्य भी अपनी संस्कृति को बढ़ावा देते है । जो इस गीत में वंदना साहू ( बिंदास बहुरानी) ,रितिका यादव, पिंकी साहु, इशिका चौहान, हेमा यादव, सिंधु सोन, मीनू तारम की नृत्य कला,छत्तीसगढ़ी संस्कृति सुवा गीत में देखने को मिल रही है।जिसके प्रोड्यूसर संजीव साहू, डायरेक्टर जीत साहू, डीओपी मोंटू साहू, एडिटिंग तुषार ठाकुर,कैमरा एसवी फिल्म प्रोडक्शन (खिलेश चक्रधारी),प्रोडक्शन मैनेजमेंट डिकेश साहू,शेष साहू, मेकअप शिवम ठाकुर की रही है। टीम के कलकारों ने श्री लक्ष्मन साहू का धन्यवाद देते हुए, दर्शकों को प्यार और आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की है।
देखिए वीडियो 👇