December 23, 2024

नर्सिंग एवं बी एड कॉलेज सिलफिली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नर्सिंग एवं बी एड कॉलेज सिलफिली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सूरजपुर, दिनांक 03.11.2023 :-विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ० प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में पार्वती बी० एड० एवं नर्सिंग कॉलेज सिलफिली में छात्र-छात्राओं के द्वारा मेनरोड, पण्डोनगर बाजार रेलवे अन्डर ब्रीज होते हुए ग्राम पंचायत पण्डोनगर में स्थित राष्ट्रपति भवन में रैली का समापन किया गया। राष्ट्रपति भवन के कम्पास में बी०एड० कॉलेज के छात्र विकास कुमार पाठक एवं अनुराग सिंह के नेतृत्व में अपने सहपाठियों के साथ नुक्कड़ नाटक “सरदार जी” प्रस्तुत किया इसके बाद नर्सिंग कॉलेज के शक्ति एवं सीमा के नेतृत्व में अपने सहपाठियों के साथ नुक्कड़ नाटक टुनटुन बाई प्रस्तुत किया गया जो मतदाताओं को जागरूक करने में महत्व रखता है। नुक्कड़ नाटक के पश्चात उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं ग्रामीणों एवं अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती लता बैंक विकासखण्ड स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर बी० एड० कॉलेज के प्राचार्य प्रीति सोनी एवं समस्त स्टाफ तथा नर्सिंग कॉलेज की एस०एम० जागृती लकड़ा तथा समस्त स्टाफ उ०मा०वि० सिलफिली की संकुल प्राचार्य, दोनों CAC के साथ साथ सुदर्शन दास, अमरबेल एक्का. संदीप बेहरा तथा जयराम प्रसाद बी०पी०ओ० साक्षरता उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *