December 23, 2024

पिरदा मण्डल के ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने किया जनसंपर्क, भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र की विस्तृत जानकारी दी।




बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान बसना विधानसभा क्षेत्र भाजपा मण्डल बसना के ग्राम गेर्राभांठा, रसोड़ा, जीराडबरी, नरसिंगपुर, जर्रा,बामड़ाडीह, साहूडीपा, चनौरडीह, सीतापुर, जगदीशपुर, गोडमर्रा, बोईरडीह आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। यात्रा का जगह-जगह नागरिकों ने फूल मालाओं व आरती एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान ढोल मंजीरों की थाप पर भाजपा के जयजयकार के नारों के साथ लोग काफी उत्साहित रहें।
उक्त ग्रामों में जनसंपर्क कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नौ साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रमुख कार्यों का ब्योरा दिया। इन प्रमुख फैसलों में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर, हर घर शौचालय, माता बहनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उज्ज्वला योजना, घरों तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाई गईं पाइप लाइन, हर परिवार के बेहतर व स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, माता बहनों के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि का विस्तार से जिक्र किया।
साथ ही उन्होंने भाजपा के द्वारा जारी जन कल्याणकारी घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि सशक्त किसान समृद्ध छत्तीसगढ़ के तहत कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपये समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जाएगी। तथा किसानों को एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रूपए प्रति क्विंटल आगामी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा किया जाएगा। अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित किया जाएगा। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। एक लाख सरकारी नौकरी निकाली जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए हर साल दिया जाएगा। महातारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 18 लाख घर गरीब परिवारों को दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज आदि का सीधा लाभ मिलेगा।
बसना विधानसभा के प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा बसना विधानसभा को अपना परिवार मानता हूं। हर सुख दुख हर परिस्थिति में सदैव आपके साथ खरा उतारने का सदैव प्रयास करूंगा तथा मैं जिस तरह आप सभी को अपना परिवार मानकर नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कोरोना कल में आप सभी का सहयोग एवं स्वास्थ्य एंबुलेंस की सुविधा करवाया ठीक उसी प्रकार आप सभी से उम्मीद रखता हूं बसना विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनने पर आपसे भारी से भारी मतों से विजयी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद 6 महीने के भीतर आप सभी की समस्त ग्राम वासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताया नीलांचल सेवा समिति में जिस तरह आप सभी का सहयोग मिला प्यार मिला दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार दुलार आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं।आप सभी को यह बताना चाहता हूं पानी संबंधित, रोड संबंधित एवं अन्य मूलभूत संबंधित सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगा।
जनसंपर्क यात्रा के दौरान ग्राम जीराडबरी निवासी मिलन सोना, बिष्णु सरण, प्रभात कुमार, सलीम बारिक, प्रकाश नंद, विमल बाघ, सुनील बारिक, संध्या बारिक, शुभकांति, कांति नंद,हाराबाई, प्यारी ने बसना विधानसभा के लोकप्रिय जननायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के समक्ष भाजपा प्रवेश किया एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल को जिताने का संकल्प लिया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, मण्डल महामंत्री इंदल बरिहा,मण्डल महामंत्री राजकुमार पटेल,मण्डल मंत्री अभिमन्यु प्रधान, मण्डल मंत्री धनुष लहरें, चुनाव संचालक अखिलेश भोई, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसंती प्रधान, महिला मोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष मालावती पटेल, मण्डल उपाध्यक्ष खीरसाय पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुवर्धन प्रधान, प्रवक्ता दीनबंधु प्रधान, ग्राम प्रमुख मगनलाल साहू, ग्राम गौंटिया ललित साहू, अमित साहू, विश्वनाथ साहू, पितबासो पटेल, शौकीलाल बगर्ती, सुरेश साहू, मकरध्वज मलिक, सरपंच पुष्पा नंद, सरपंच सानमोती चौहान,पूर्व सरपंच देवेन्द्र चंद्र साहू, पूर्व सरपंच जगदीश साहू, पूर्व सरपंच रामलाल पटेल, पूर्व सरपंच ईश्वर पटेल, पूर्व सरपंच भागीरथी जी, वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी पाण्डे,ज्ञानेश साहू,वन उपज सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष अरखीत साहू, पूर्व पटवारी श्यामलाल साहू, सेवा निवृत्त शिक्षक प्यारेलाल विशाल, पूर्व पोस्ट मास्टर मधु साहू, पूर्व सैनिक प्यारेलाल मांझी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष तोष कुमार,अजा मोर्चा अध्यक्ष अमोष दीप, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भोई,जिला कार्यकारिणी मंत्री परसुराम गडतिया,शक्ति केंद्र संयोजक सरोज पटेल,बूथ अध्यक्ष बाबूलाल पटनायक, बूथ अध्यक्ष दिवाकर बारीक, बूथ अध्यक्ष किशोर बारीक, बूथ पालक डिग्रीलाल साहू, बूथ अध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल, भोजराज प्रधान,राजेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल,अतिन्द्र दुबे, हरि अग्रवाल, दशरथ प्रसाद, सानमोती चौहान, चंद्रभानु होता, किरन साहू, संध्या बारिक, दीपांजली साहू,राजीम साहू, गौतम विशाल, सुरेश पटेल, बेनी प्रसाद पटेल, टीकाराम पटेल आदि सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *