पिथौरा_ गरीबों की सेवा करता रहूंगा बसना विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी संपत अग्रवाल ने कहा
बसना विधानसभा के राजा सेवईया में आदिवासी समाज के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता सिक्किम राज्य के प्रभारी और बिहार राज्य के चार बार विधायक रह चुके दिलीप जायसवाल ने संपत अग्रवाल के लिए मतदान की अपील की उन्होंने कहा कि नेता वही होता है जो गरीबों की सेवा करता है और जो गरीब की सेवा करता है वह जीवन भर सुखी रहता है चैन की नींद सोता है पैसे वाले कभी भी चैन की नींद नहीं सोते जायसवाल ने कहा कि संपत अग्रवाल गरीबों सेवा करेंगे और पूरे 90 विधानसभा में बसना विधानसभा में सबसे अधिक मतों से जीतेंगे जिला अध्यक्ष रूप चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्ट सरकार है शराब बंद करेंगे यह गंगाजल को लेकर कसम खाने वाली सरकार आज हर गली में हर गांव में शराब बिकवा रहा है यह अपना वादा कभी पूरा नहीं करती।बसना विधानसभा के प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मैं हमेशा गरीबों की सेवा करता रहूंगा मूलभूत समस्या सड़क नाली पानी सामुदायिक भवन प्रधानमंत्री आवास इन समस्या का निराकरण विधायक बनने के बाद 6 माह के अंदर पूर्ण कर दूंगा ऐसा आश्वासन विशाल जनसभा को उन्होंने दिया है इस कार्यक्रम का संचालन सतीश ध्रुव एवं आभार प्रदर्शन मनु लाल ठाकुर ने किया।