December 23, 2024

पिथौरा_ गरीबों की सेवा करता रहूंगा बसना विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी संपत अग्रवाल ने कहा

बसना विधानसभा के राजा सेवईया में आदिवासी समाज के विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता सिक्किम राज्य के प्रभारी और बिहार राज्य के चार बार विधायक रह चुके दिलीप जायसवाल ने संपत अग्रवाल के लिए मतदान की अपील की उन्होंने कहा कि नेता वही होता है जो गरीबों की सेवा करता है और जो गरीब की सेवा करता है वह जीवन भर सुखी रहता है चैन की नींद सोता है पैसे वाले कभी भी चैन की नींद नहीं सोते जायसवाल ने कहा कि संपत अग्रवाल गरीबों सेवा करेंगे और पूरे 90 विधानसभा में बसना विधानसभा में सबसे अधिक मतों से जीतेंगे जिला अध्यक्ष रूप चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्ट सरकार है शराब बंद करेंगे यह गंगाजल को लेकर कसम खाने वाली सरकार आज हर गली में हर गांव में शराब बिकवा रहा है यह अपना वादा कभी पूरा नहीं करती।बसना विधानसभा के प्रत्याशी सम्पत अग्रवाल ने कहा कि मैं हमेशा गरीबों की सेवा करता रहूंगा मूलभूत समस्या सड़क नाली पानी सामुदायिक भवन प्रधानमंत्री आवास इन समस्या का निराकरण विधायक बनने के बाद 6 माह के अंदर पूर्ण कर दूंगा ऐसा आश्वासन विशाल जनसभा को उन्होंने दिया है इस कार्यक्रम का संचालन सतीश ध्रुव एवं आभार प्रदर्शन मनु लाल ठाकुर ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *