गिरवरगंज में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न । पचिरा की टीम ने जीता फाइनल
गिरवरगंज में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न । पचिरा की टीम ने जीता फाइनल
सूरजपुर/ ग्राम गिवरगंज में हाई स्कूल ग्राउंड में 15 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल पचीरा एवं गिरवगंज के मध्य खेला गया फाइनल मैच अच्छा प्रदर्शन करते हुए पचीरा के खिलाड़ियों के द्वारा यह मैच अपने नाम किया इस कबड्डी प्रतियोगिता में 51 टीम भाग लिए थे जिसमें प्रथम पुरस्कार पचीरा 21 000 दूसरा पुरस्कार गिरवर गंज 11000 कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पंकज तिवारी सरपंच संतोषी सिंह पावले सरपंच पति कमलेश्वर सिंह कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष राम श्याम राजवाड़े रेफरी चूमेल राजवाड़े कपिल राजवाड़े कुलेश्वर अमन देवेंद्र रवि मीडिया प्रभारी लाल बहादुर यादव सुखल सिंह बृजलाल सिंह सुखलाल राजवाड़े सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे