बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए श्री नारायणन टी (IPS) बनाये गये पुलिस प्रेक्षक।
बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा निर्वाचन के लिए श्री नारायणन टी (IPS) बनाये गये पुलिस प्रेक्षक।
• प्रत्याशी/राजनीतिक दल और आम जनता कर सकते है मुलाकात, मुलाकात का समय शाम 6:00 से 7:00 बजे तक ।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक - 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के तौर पर श्री नारायणन टी (IPS) बैच 2011 की नियुक्ति की गई है। पुलिस प्रेक्षक श्री नारायणन टी 29 अक्टूबर (रविवार) को बेमेतरा आ चुके है। प्रेक्षक श्री नारायणन टी (IPS) की ज़िला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के सर्किट हाउस बेरला रोड में रूकने की व्यवस्था की गई है। श्री नारायणन टी (IPS) प्रत्याशी/राजनीतिक दल और आम जनता से मुलाकात के लिए प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे (एक घंटा) तक इसी सर्किट हाउस के सभाहाल में उपलब्ध रहेंगे। पुलिस प्रेक्षक श्री नारायणन टी (IPS) का मोबाइल नम्बर 7587016560 है।