निर्वाचन कार्य में लापरवाही व आदर्श आचार संहिता का पालन न करने को लेकर करसू ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
निर्वाचन कार्य में लापरवाही व आदर्श आचार संहिता का पालन न करने को लेकर करसू ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान
जिला सूरजपुर के जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत करशु मे निर्वाचन कार्य में लापरवाही व आदर्श आचार संहिता का पालन न करने से पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव कवल साय पैकरा को निलंबित कर विभागीय जांच संस्थित की गई है। इसके साथ ही निलंबित पंचायत सचिव को जनपद पंचायत भैयाथान मुख्यालय में नियत कर दिया गया है।