भ्रष्टाचार का उजागर करते सरपंच ने खोली पोल
भ्रष्टाचार का उजागर करते सरपंच ने खोली पोल
राशन कार्ड के नाम पर ₹2000 लेने की कई बात
छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारी कर्मचारी हैं भ्रष्टाचार से लिप्त… कोई नहीं दूध का धुला
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत घुरसेना के वर्तमान सरपंच पति के द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत में होने वाले भ्रष्टाचार का उजागर करते हुए राशन कार्ड के नाम पर ₹2000 एवं अधिकारियों पर दूध का दूल्हा नहीं होने और भ्रष्टाचार से लिप्त होने की बात स्पष्ट कहते हुए नजर आ रहे हैं पूरा मामला सूचना के अधिकार के तहत आवेदन लगाने वाले आवेदक को फोन कर सूचना के अधिकार किस मकसद से किसके कहने पर लगाए हो का कहते हुए अपनी बातें कुछ इस तरह रखा साथ ही कहने लगा की मुख्यमंत्री के खिलाफ में बोलूंगा उनको आपको छपना पड़ेगा कहते हुए सरपंच पति नहीं चुके बाहर हाल इस मामले को लेकर किसी प्रकार से लिखित शिकायत आवेदक की ओर से नहीं किया गया है बहुत जल्द ही उक्त सरपंच पति के खिलाफ लिखित शिकायत कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग आरटीआई कार्यकर्ता के द्वारा किया जाएगा साथ ही उनके द्वारा लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर आरोप एवं राशन कार्ड के नाम पर ₹2000 लेने की बात की भी निष्पक्ष और निर्भीक होकर के जांच कराने की आग्रह करने की बात कही और बतादे की ग्राम पंचायत घुरसेना के सरपंच पति अपने आप को सरपंच बता रहे है यह हाल है सरपंच पति का ग्राम पंचायत घुरसेना में आरटीआई के जवाब ले न सके सोच कर सरपंच पति आवेदक को बार- बार फोन किया गया ताकि जानकारी लेने के उपरांत ग्राम पंचायत घुरसेना के कला चिठ्ठा न खुले इस मकसद को लेकर सरपंच पति द्वारा बार बार फोन लगने का काम किया गया और आरटीआई से प्राप्त कापी में ग्राम पंचायत के लाखों रुपए का गबन का मामला सामने आ सकता है इस बात का डर है इसी बात को लेकर सरपंच पति आगामी सरपंच चुनाव में चुनाव लडने के लायक न रह पाऊंगा और ग्राम के आम जनता को क्या चेहरा दिखाकर वोट की मांग करूंगा यह सोच कर के आवेदक को बार बार फोन लगाया जा रहा है।
सरपंच पति ने खुले आम चुनौती दिया आवेदक को
जी हां हम बात कर रहे है ग्राम पंचायत घुरसेना के सरपंच पति गौकरण साहू ने आवेदक को जनपद पंचायत नवगढ़ बुलाया गया है तीस तारिक को और आप जहा जहा आरटीआई के आवेदन लगाए हो वहा वहा के सरपंच को मै अकठ्ठा करूंगा और आप आना तीस तारिक को मै आप को खुले आम चुनौती देताहू इस प्रकार से बात कही सरपंच पति गौकरण साहू ने आवेदक को ।
भ्रष्टचार का उजागर करते सरपंच पति ने खोली पोल
ग्राम पंचायत घुरसेना के सरपंच पति ने बताया कि प्रदेश के पूरा अधिकारी कर्मचारी चोरी कराते है और रिकार्ड देख कर सरपंच आप के पंचायत में इतना राशन कार्ड बना है इतना पेंशन बना है बोल कर के एक राशन कार्ड प्रति 2000 रुपए की मांग करता है जनपद स्तर से जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी मांग करता है इस प्रकार से ग्राम पंचायत घुरसेना के सरपंच पति ने बताया इसी प्रकार से ग्राम पंचायत घुरसेना का अपडेट न्यूज पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहे हमारे अपना राष्ट्रीय अखबार गर्वित मातृभूमि के साथ।
रवि कुमार
जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़
आप अभी बता रहे हो प्रथम अपील किया है तो प्रथम अपील के तहत सुनवाई के दिन विधिवत सुनवाई किया जाएगा ।